इंडिगो ने किया यात्रियों को मुआवजा देने का एलान, जानें किसको मिलेगा फायदा
Indigo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की पिछले कुछ दिनों से लगातार कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। इससे यात्रियों में काफी हलचल मची हुई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने क्राइसिस का कुछ समाधान जरूर निकाला है। अब इसी बीच इंडिगो ने कुछ यात्रियों को मुआवजा देने का एलान किया है।
धीरे-धीरे स्थिति में हो रहा है सुधार
3-5 दिसंबर के दौरान एयरलाइन कंपनी इंडिगो की काफी फ्लाइट्स कैंसिल हो गई थी। जिसके बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों का जमावड़ा सा लग गया था। अब इंडिगो ने यात्रियों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने 3,4 और 5 दिसंबर को परेशान हुए यात्रियों की नाराजगी दूर करने के लिए 10,000 रुपये तक के ट्रैवल वाउचर देने का ऐलान किया है।
यात्रियों को हुई बड़ी परेशानी
बता दें 3 से 5 दिसंबर के बीच यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अब घोषणा की है कि 3 से 5 दिसंबर के बीच ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण एयरपोर्ट पर लंबी देर तक फंसे यात्रियों को 10,000 रुपये तक के यात्रा वाउचर दिए जाएंगे। ये वाउचर अगले 12 महीनों तक किसी भी IndiGo उड़ान में इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
बता दें बड़ी संख्या में उड़ानों के रद होने के करण लाखों यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई घंटों तक यात्री एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे। जिन यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल हुई, उनके रिफंड को लेकर भी एयरलाइन ने अपडेट दिया है।
ये भी पढ़ें:
IndiGo Crisis: इंडिगो ने ऑपरेशन स्थिर करने के लिए मांगा 10 दिन का समय
इंडिगो संकट के बीच एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घरेलू किराए पर लगाया कैप