नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

‘इंडिगो’ का संकट पड़ा राजस्थान पर्यटन उद्योग पर भारी!, पर्यटकों की आवक घटी

IndiGo flight crisis: दुनियाभर में अपने महलों और ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के पर्यटन उद्योग पर ‘इंडिगो’ का संकट भारी पड़ता नज़र आ रहा हैं। पिछले छह दिनों में ‘इंडिगो’ की काफी फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इसका सीधा...
11:26 AM Dec 08, 2025 IST | Surya Soni
IndiGo flight crisis: दुनियाभर में अपने महलों और ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के पर्यटन उद्योग पर ‘इंडिगो’ का संकट भारी पड़ता नज़र आ रहा हैं। पिछले छह दिनों में ‘इंडिगो’ की काफी फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इसका सीधा...

IndiGo flight crisis: दुनियाभर में अपने महलों और ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के पर्यटन उद्योग पर ‘इंडिगो’ का संकट भारी पड़ता नज़र आ रहा हैं। पिछले छह दिनों में ‘इंडिगो’ की काफी फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इसका सीधा असर राजस्थान के पर्यटन उद्योग पर भी पड़ा हैं। राजस्थान में हर महीने बड़ी तादाद में पर्यटकों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता हैं। लेकिन इंडिगो संकट के चलते पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में पर्यटकों की आवक घटी हैं।

राजस्थान पर्यटन उद्योग को झटका

बता दें राजस्थान में लगातार देश के अलग-अलग कोने से और विदेशी सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता हैं। लेकिन अब इंडिगो पर आए संकट के चलते राजस्थान पर्यटन उद्योग फीका पड़ गया हैं। क्योंकि दिसंबर के महीने में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिलता हैं। अब निजी विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ की उड़ानों को लेकर उपजे संकट का असर राजस्थान के पर्यटन सीजन पर भी पड़ा है। बताया जा रहा हैं कि कई पर्यटकों ने क्रिसमस और नववर्ष के लिए यात्राएं बुक की थीं वे उसे रद्द कर रहे हैं।”

राजस्थान में सबसे ज्यादा असर कहां..?

बता दें वैसे तो पर्यटन के लिहाज से राजस्थान के ज्यादातर जिलों में पर्यटकों जमावड़ा लगा रहता हैं। लेकिन खासकर जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, अलवर और शेखावाटी में पर्यटकों की संख्या काफी होती हैं। लेकिन अब इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल का असर राजस्थान के होटल, परिवहन और टूरिस्ट गाइड पर पड़ता नज़र आ रहा हैं।

नहीं थम रहा इंडिगो का संकट

बता दें इंडिगो का संकट सोमवार को भी दिखाई दे रहा हैं। इंडिगो ने आईजीआई एयरपोर्ट से कुल 134 फ्लाइट्स रद्द की हैं। इनमें 75 प्रस्थान करने वाली और 59 आगमन वाली उड़ानें शामिल हैं। फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। बताया गया कि इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी जारी रह सकती है।

ये भी पढ़ें:

IndiGo Crisis: इंडिगो ने ऑपरेशन स्थिर करने के लिए मांगा 10 दिन का समय

इंडिगो संकट के बीच एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घरेलू किराए पर लगाया कैप

Tags :
air travel disruptionsFlight CancellationsIndiGo crisisIndiGo flight crisisJaipur latest newsjaipur newsJaipur tourismpeak season tourismRajasthan tourist season

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article