नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सीजफायर के बाद भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आया उछाल, सोना भी दमक उठा

एक हफ्ते के ब्रेक के बाद भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। खास बात ये रही कि इस बार इस बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ा हाथ रहा है स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड...
08:35 AM May 17, 2025 IST | Sunil Sharma
एक हफ्ते के ब्रेक के बाद भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। खास बात ये रही कि इस बार इस बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ा हाथ रहा है स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड...

एक हफ्ते के ब्रेक के बाद भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। खास बात ये रही कि इस बार इस बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ा हाथ रहा है स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड रिजर्व का, जो इस हफ्ते झूमता नजर आया। भारतीय रिजर्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 9 मई 2025 को खत्म हुए सप्ताह में देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में $4.553 बिलियन की शानदार बढ़त दर्ज की गई है। यह वृद्धि ऐसे समय में आई है जब एक सप्ताह पहले ही भंडार में गिरावट की खबर से चिंता बढ़ी थी।

सोने की चमक ने किया कमाल

इस बढ़ोतरी में सबसे बड़ा योगदान दिया है गोल्ड रिजर्व ने। अकेले पिछले सप्ताह भारत के स्वर्ण भंडार में $4.518 बिलियन की जबरदस्त वृद्धि हुई। अब भारत का गोल्ड रिजर्व बढ़कर $86.337 बिलियन तक पहुंच गया है। इससे ठीक एक सप्ताह पहले इसमें करीब $2.545 बिलियन की गिरावट हुई थी, जिसे अब पूरी तरह से पलट दिया गया है। विशेषज्ञ मानते हैं कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी और रणनीतिक खरीदारी ने इस ग्रोथ को संभव बनाया है।

विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में भी दिखा सुधार

रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि 9 मई को समाप्त सप्ताह में भारत की Foreign Currency Assets (FCA) में $196 मिलियन की बढ़ोतरी हुई है। अब कुल FCA बढ़कर $581.373 बिलियन पर पहुंच गया है। FCA देश के विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा होता है, जिसमें डॉलर के साथ-साथ यूरो, येन और पाउंड जैसी प्रमुख मुद्राएं भी शामिल होती हैं।

SDR और IMF रिजर्व में आई थोड़ी गिरावट

जहां एक तरफ सोने और FCA में बढ़ोतरी दर्ज हुई, वहीं दूसरी ओर SDR (स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स) और IMF रिजर्व में हल्की गिरावट देखी गई। SDR में $26 मिलियन की कमी आई तो IMF के पास जमा भंडार में $134 मिलियन की गिरावट दर्ज की गई। इस तरह अब SDR घटकर $18.532 बिलियन, और IMF रिजर्व $4.374 बिलियन पर आ गया है।

पाकिस्तान की हालत बद से बदतर

इस बीच पाकिस्तान की आर्थिक हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। संघर्ष विराम के बावजूद उसकी अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वहां की विदेशी मुद्रा स्थिति क्या है, क्योंकि भारत में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की वेबसाइट फिलहाल एक्सेस नहीं की जा सकती। हालांकि, 25 अप्रैल 2025 तक पाकिस्तान के पास $15.251 बिलियन का विदेशी मुद्रा भंडार बताया गया था, जो उसकी जरूरतों के मुकाबले बहुत ही सीमित है।

मुख्य आंकड़े – एक नजर में

यह भी पढ़ें:

खजाना खाली... हाथ में कटोरा! पाक भिड़ने चला भारत से.... जानिए युद्ध हुआ तो कब तक टिक पाएगा कंगाल पाकिस्तान?

अडानी-बिड़ला की नए बिजनेस में एंट्री ! कॉपर- सीमेंट के बाद अब किस सेक्टर में दिग्गजों का मुकाबला ?

रुपए में दिखी 5 महीने की ऊंचाई, चौंक गया न्यूयॉर्क, दंग रह गया शंघाई

Tags :
Business NewsindiaIndia Forex Reserveindia foriegnIndia Gold ReserveOperation SindoorPakistanगोल्ड रिजर्वबिजनेस न्यूजभारत का विदेशी मुद्रा भंडाररिजर्व बैंक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article