• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 800 अंक उछला, बैंकिंग और आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां हर दिन नई कहानी लिखी जाती है। मंगलवार को भारी गिरावट झेलने के बाद, बुधवार को बाजार में शानदार वापसी हुई। सुबह की शुरुआत से ही सेंसेक्स...
featured-img

भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां हर दिन नई कहानी लिखी जाती है। मंगलवार को भारी गिरावट झेलने के बाद, बुधवार को बाजार में शानदार वापसी हुई। सुबह की शुरुआत से ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में खुले और दिन चढ़ते-चढ़ते निवेशकों को 3.64 लाख करोड़ रुपये का तगड़ा रिटर्न दे गए।

सेंसेक्स ने मारी 800 अंकों की छलांग

बुधवार सुबह 10:40 बजे, बीएसई सेंसेक्स 826 अंक की उछाल के साथ 82,012.58 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी50 इंडेक्स 256 अंक की तेजी के साथ 24,940.20 तक पहुंच गया। बाजार की इस उछाल से BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 441.67 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।

Stock Market Updates

किसने दिलाई तेजी? ये रहे टॉप परफॉर्मर्स

सेंसेक्स में जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा बढ़त दिखाई, उनमें सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं। इनमें से कुछ स्टॉक्स ने 1.5% तक की तेजी दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, कोटक बैंक और एनटीपीसी जैसे स्टॉक्स लाल निशान में खुले।

इरकॉन और यूनाइटेड ब्रुअरीज ने मारी बाजी

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 3% की तेजी आई। वजह? कंपनी को साउथ वेस्टर्न रेलवे से 253.6 करोड़ रुपये का KAVACH सिस्टम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (UBL) के शेयरों ने 2.3% की छलांग लगाई। UBL ने आंध्र प्रदेश में उत्पादन बढ़ाने के लिए इलियोस ब्रुअरीज के साथ एक लीजिंग एग्रीमेंट किया है।

Share Market Update

किस सेक्टर में दिखी मजबूती?

तेजी सिर्फ इंडेक्स तक सीमित नहीं रही, बल्कि ये सेक्टोरल लेवल पर भी साफ नजर आई। तेजी वाले सेक्टरों में निफ्टी ऑटो, बैंकिंग, FMCG, फार्मा और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर शामिल हैं। इन इंडेक्स में 1.5% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर में हल्की फुल्की गिरावट (0.7%) देखने को मिली।

मंगलवार की गिरावट की वजह क्या थी?

बाजार में मंगलवार को जो गिरावट देखी गई थी, उसकी बड़ी वजह थी विदेशी निवेशकों की तगड़ी बिकवाली। FII ने 10,016 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए, जो कि 28 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे बड़ी सेलिंग रही। इसकी वजह अमेरिका और जापान में बॉन्ड यील्ड का बढ़ना और भारतीय बाजार का ओवरवैल्यूएशन था।

बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ मिलेंगे बड़े मौके भी

शेयर बाजार में गिरावट एक मौका है – ये बात आज फिर साबित हो गई। एक दिन में करोड़ों का नुकसान और अगले ही दिन अरबों की वापसी। यही है शेयर बाजार का असली रोमांच। जिन निवेशकों ने भरोसा रखा, उनके लिए बुधवार किसी लॉटरी से कम नहीं रहा।

यह भी पढ़ें:

क्या Sensex पहुंचेगा एक लाख के पार? साल के अंत तक कैसे संभव होगी की भविष्यवाणी?

क्या मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर का पाठ? क्या बोले मुफ्ती कासमी?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 120 अंक चढ़ा तो निफ्टी पहुंचा 24,400 पार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज