नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

साइबर फ्रॉड से अब मिलेगी राहत! सरकार ने लॉन्च किया FRI सिस्टम, हाई-रिस्क नंबरों पर ब्लॉक होगी पेमेंट

अगर आप भी डिजिटल पेमेंट करते हैं, तो अब सतर्क रहने का जिम्मा सिर्फ आपका नहीं रहेगा। सरकार ने अब आपकी सुरक्षा की कमान संभाल ली है। साइबर ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने...
10:42 AM May 22, 2025 IST | Sunil Sharma
अगर आप भी डिजिटल पेमेंट करते हैं, तो अब सतर्क रहने का जिम्मा सिर्फ आपका नहीं रहेगा। सरकार ने अब आपकी सुरक्षा की कमान संभाल ली है। साइबर ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने...

अगर आप भी डिजिटल पेमेंट करते हैं, तो अब सतर्क रहने का जिम्मा सिर्फ आपका नहीं रहेगा। सरकार ने अब आपकी सुरक्षा की कमान संभाल ली है। साइबर ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक बेहद अहम कदम उठाया है – Financial Fraud Risk Indicator (FRI) नाम का नया टूल। अब जैसे ही आप किसी संदिग्ध नंबर पर पेमेंट करने की कोशिश करेंगे, आपको पहले ही अलर्ट मिल जाएगा। यानी अब साइबर जालसाजों के लिए आपकी जेब तक पहुंचना इतना आसान नहीं रहेगा।

क्या है FRI और कैसे करेगा काम?

FRI सिस्टम दरअसल एक एडवांस वॉर्निंग टूल है, जो मोबाइल नंबर के आधार पर उसके साइबर फ्रॉड में शामिल होने की संभावना को चेक करता है। यह सिस्टम Digital Intelligence Platform (DIP) का हिस्सा है और इसे डिजिटल पेमेंट कंपनियों के साथ इंटीग्रेट किया जा रहा है।

FRI किसी मोबाइल नंबर को तीन रिस्क लेवल में बांटता है:

यह क्लासिफिकेशन नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल, चक्षु पोर्टल, और बैंकों की इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के आधार पर किया जाता है।

कैसे बदलेगा आपका पेमेंट अनुभव?

अब जब आप किसी पेमेंट ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay या Paytm) से लेन-देन करेंगे, और सामने वाला नंबर संदिग्ध होगा, तो सिस्टम तुरंत अलर्ट दिखाएगा। ‘Very High Risk’ वाले नंबर्स पर तो ट्रांजेक्शन ब्लॉक कर दिया जाएगा।

किन नंबरों पर लगेगी रोक?

DoT की ओर से एक स्पेशल डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट बनाई गई है, जो लगातार ऐसे मोबाइल नंबर्स की लिस्ट जारी करेगी जो:

इन नंबर्स को रिस्क लिस्ट में डाल दिया जाएगा, जिससे भविष्य में उनसे जुड़े किसी भी ट्रांजेक्शन से पहले आपको चेतावनी मिल सके।

यूजर्स के लिए क्यों है फायदेमंद?

अभी क्या करें?

अब फ्रॉड पर लगेगी लगाम, पेमेंट से पहले मिलेगा अलर्ट

FRI सिस्टम सरकार की ओर से एक गेमचेंजर कदम है जो देश में डिजिटल ट्रांजेक्शंस को और सुरक्षित बनाएगा। PhonePe जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स ने इसे अपनाकर पहल की है, और बाकी कंपनियां भी इस दिशा में काम कर रही हैं। अब आने वाले समय में साइबर ठगों के लिए फर्जी नंबरों से ठगी करना आसान नहीं होगा। तो अगली बार जब आप पेमेंट करें, और स्क्रीन पर कोई वॉर्निंग नजर आए – तो समझ जाइए, FRI आपकी सुरक्षा में तैनात है!

यह भी पढ़ें:

विदेशियों को खूब लुभा रहे मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स, जानें कौन सा सामान सबसे ज्यादा हुआ एक्सपोर्ट

रुपए में दिखी 5 महीने की ऊंचाई, चौंक गया न्यूयॉर्क, दंग रह गया शंघाई

दो बच्चों को लेकर ससुर के साथ भागी बहू, पता बताने वाले के लिए पति ने रखा इनाम

Tags :
Cyber FraudDepartment of Telecommunications fraud tooldigital fraud alert systemdigital fraud detection IndiaDoT cybersecurity initiativeDoT digital security toolDoT fraud prevention toolDoT scam call detectionFraud Risk Indicator toolhow Fraud Risk Indicator worksidentify fraud risk callsOnline Fraudtelecom fraud prevention IndiaUPI Fraud

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article