Railway Coach Booking: जानिए कैसे ट्रेन में बुक कर सकते है पूरा कोच या पूरी ट्रेन, क्या कहता है रेलवे का नियम
Railway Coach Booking: शादी के लिए हमें जब भी कहीं दूर जाना होता है, तो सबसे बड़ी चिंता सबको साथ ले जाने की होती है। कैसे जाएंगे, कोई छूट न जाए, सब एक ट्रांसपोर्ट में कैसे जाएंगे, इतने सारे लोगों का खर्चा काफी ज्यादा होगा। ऐसी कई चीजें, हमें इतना सब कुछ सोचने पर मजबूर कर देती हैं। लेकिन एक चीज़ है, जिसके पास आपके सारे सवालों के जवाब हैं। हम बात कर रहे हैं ट्रेन की, जहां आप पूरी एक कोच को अपनी शादी के लिए बुक कर सकते हैं।
Railway Coach Booking: आज के समय में ट्रेन में 1 सीट के रिजर्वेशन के लिए भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पर क्या आपको पता है की आप पूरी की पूरी ट्रेन भी बुकिंग कर सकते हो और इतना ही नहीं आपको पूरा 1 कोच भी बुक कर सकते हो जी हां कैसे कर सकते हो ये जानना है तो इस खबर को पूरा पढ़ें
कैसे करें बुकिंग
- ट्रेन का पूरा कोच बुक करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप में IRCTC की Website www.ftr.irctc.co.in पर लॉग इन करें
- इस वेबसाइट पर आपको अपनी नयी यूजर ID (User ID) और पासवर्ड बनाना होगा .
- अगर आपका IRCTC User ID पहले से है तो भी यह FTR पर काम नहीं करेगा इसलिए आपको दूसरी ID बनानी होती है
- लॉग - इन करने के बाद आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की आपका नाम, पता और पैन कार्ड नंबर आदि
- जब आपका पैन कार्ड वेरीफाई हो जायेगा फिर आपको दुबारा लॉग-इन करना होता है
- 5- लॉग-इन करने के बाद वेबसाइट पर आपको कोच और ट्रेन बुकिंग के ऑप्शन में सिलेक्ट करना होगा
- 6- इसके बाद न्यू पेज खुलेगा जहां आपको सारी जानकारी भरनी होती है जैसे कि यात्रा की तारीख, कारण (Purpose), कोच टाइप, कोच की संख्या (number of coach) , बोर्डिंग स्टेशन इसमें आपको ट्रेन नंबर के ऑप्शन भी मिल जायेंगे आपके लिए जो कनविनिएंट हो उसे से सिलेक्ट करना है फिर प्रोसीड करके सारी जानकारी आपको मिल जाएगी
- इसके बाद आपका पेमेंट पेज (Payment page) खुलेगा.जहां आप UPI और card के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं
पूरी ट्रेन या कोच बुक करना निर्भर करता है ट्रेन - ट्रेन और रूट- रूट (Train to Train or Route to Route) पर इसके साथ ही निर्धारित किराए से करीब 30-35 % ज्यादा किराया देना होगा साथ ही रेलवे के अकाउंट में फिक्स्ड सिक्योरिटी फण्ड (Fixed Security Fund) भी जमा करानी होती है जो बाद में आपको वापस कर दी जाएगी
अगर आपको सिर्फ एक कोच बुक करना है तो करीब 50 हजार रुपये का पेमेंट करना होगा.जैसे अगर आप दिल्ली से मुंबई के बीच सेकंड AC कोच बुक करते हैं तो आपको 50 हजार रुपये देने होंगे और आप18 डिब्बों की पूरी ट्रेन बुक करते हैं तो आपको 9 लाख रुपये देने होंगे. Halting Charge अलग से देना होगा जो की 7 दिन के बाद 10 हजार रुपये Per Coach है. कम कोच लेने पर भी आपको सिक्योरिटी फण्ड (Security Fund) 18 कोच के बराबर ही देना होगा ...आप किसी खास काम या फिर ग्रुप ट्रेवल के लिए एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 2 कम 3 टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर आदि कोई भी कोच बुक कर सकते हैं निर्धारित तिथि से कुछ दिन पहले अगर आपकी ट्रिप कैंसिल हो गया तो आप अपनी बुकिंग कैंसिल भी करा सकते हैं
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
.