नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, जानिए आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड...

मंगलवार को सोने के दाम में 300 रुपए की गिरावट से बाजार में हलचल देखने को मिली है।
04:32 PM Jan 28, 2025 IST | Surya Soni

Gold Silver Price: सोने-चांदी की रेट में बढ़ोतरी का दौर फिलहाल थम गया है। पिछले कई दिनों से गोल्ड की रेट में लगातार तेज़ी दर्ज की जा रही थी। लेकिन मंगलवार को सराफा बाजार में सोने की रेट में 300 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली है। भारतीय सराफा बाजार (Gold Silver Price) में मंगलवार यानी आज सोने के भाव का 82,200 रुपए के करीब चल रहा है। जबकि चांदी की कीमत प्रति किलो 90 हज़ार के करीब पहुंच गई है।

सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट

जनवरी महीने की शुरुआत से ही सोने के भाव में काफी तेज़ी देखने को मिल रही थी। लेकिन मंगलवार को सोने के दाम में 300 रुपए की गिरावट से बाजार में हलचल देखने को मिली है। जनवरी महीने के आखिर में सोने की कीमत में कमी दर्ज की गई है। सोने की कीमत में कटौती के बावजूद गोल्ड की रेट 82 हज़ार रुपए से ऊपर चल रही है। सोने के भाव मंगलवार (28 जनवरी ) को MCX एक्सचेंज पर 24 कैरेट सोने की कीमत 80 हजार 06 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।

चांदी में 600 रूपये की कमी

बता दें सोने के साथ ही चांदी के दाम में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है। चांदी के भाव में हुई कटौती से बाजार में मांग बढ़ने का पूरा अनुमान लगाया है। फिलहाल चांदी का भाव (Silver Rate 28 January 2025) 89 हजार 725 रुपये प्रति किलो हो गया है। 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 600 रुपये की कमी आई है।

83 हज़ार के करीब पहुंची सोने की रेट

सोने के दामों में इस महीने करीब 5 हज़ार की तेज़ी देखने को मिली है। नए साल पर सोने के भाव करीब 78 हज़ार के करीब चल रहे थे। लेकिन पिछले 27 दिनों में सोने के दामों में रिकॉर्ड तोड़ तेज़ी देखने को मिली है। अगले कुछ दिनों में अगर इसी तरह तेज़ी बनी रही तो सोने के दाम 83 हज़ार के पार पहुंच जाएंगे।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 82,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 82,150 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 82,200 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: सोने के दाम फिर बढ़े, 83 हज़ार के करीब पहुंची गोल्ड रेट

Tags :
Gold PriceGold Price Todaygold silver latest priceGold Silver Price Todaysilver priceSona Chandi ka bhavtoday silver rateगोल्ड सिल्वरसोना चांदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article