• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सोने की चमक पड़ी फीकी! जल्द बहुत सस्ता होगा 24 कैरेट गोल्ड, निवेशक रहें अलर्ट

अगर आप भी सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं या पहले से इसकी प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली...
featured-img

अगर आप भी सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं या पहले से इसकी प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है और आने वाले दिनों में इसकी कीमत ₹88,000 प्रति 10 ग्राम तक गिरने की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि सोने का बाजार अब एक अहम मोड़ पर पहुंच चुका है।

MCX पर तेज गिरावट, अब तक 7% टूट चुका है सोना

22 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना ₹99,358 प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था, लेकिन उसके बाद से इसमें करीब 7% की गिरावट देखी गई है। अब ये संभावना बन रही है कि सोना 50-दिन की मूविंग एवरेज से नीचे बंद हो सकता है — जो कि दिसंबर 2023 के बाद पहली बार होगा।

16 से 20 मई का हफ्ता बेहद निर्णायक

Axis Securities की रिपोर्ट के अनुसार, 16 से 20 मई के बीच सोने की कीमतों में एक बड़ा ट्रेंड रिवर्सल देखने को मिल सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर $3,136 का स्तर एक अहम सपोर्ट माना जा रहा है। अगर कीमतें इस स्तर को तोड़ती हैं, तो वे सीधे $2,875 से $2,950 तक गिर सकती हैं। इसका असर भारतीय बाजार में ₹88,000 तक दिखाई दे सकता है।

ग्लोबल इकोनॉमिक फैक्टर्स भी बना रहे दबाव

सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे वैश्विक कारण भी जिम्मेदार हैं:

  • फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होती दिख रही है।
  • बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से निवेशकों का मूड बदल रहा है।
  • वैश्विक तनाव और ट्रेड वॉर को लेकर डर कम हुआ है, जिससे सोना अब सेफ हैवेन निवेश के तौर पर कमजोर पड़ा है।
  • इन सभी फैक्टर्स के चलते निवेशक अब सोने से हटकर दूसरे विकल्प तलाशने लगे हैं।

Gold price today in hindi

क्या है बाजार का संभावित अनुमान?

Augmont की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सोना ₹92,000 पर सपोर्ट और ₹94,000 पर रेजिस्टेंस दिखा रहा है। हालांकि, अगर मौजूदा ट्रेंड जारी रहा, तो सोने की कीमत ₹87,000 से ₹88,000 प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क सकती है। बाजार की मौजूदा सेंटीमेंट नेगेटिव है और गिरावट का ट्रेंड अब भी कायम है।

लॉन्ग टर्म में अब भी दमदार है गोल्ड

बाजार के विशेषज्ञ मानते हैं कि यह गिरावट केवल शॉर्ट टर्म का झटका है। लॉन्ग टर्म में सोने की बुनियादी मजबूती बरकरार है। अगर भविष्य में ग्लोबल इकोनॉमी में तेजी आती है और जोखिम रहित निवेश की जरूरत घटती है, तो सोना $3,000 से $3,050 के दायरे में रह सकता है। लेकिन तब तक इसमें और गिरावट आ सकती है।

निवेशकों के लिए रणनीति क्या हो?

शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए यह गिरावट एक अच्छा मौका हो सकता है कम कीमत पर एंट्री करने का।फेडरल रिजर्व की अगली नीति, वैश्विक आर्थिक संकेतों और तकनीकी चार्ट्स पर नजर बनाए रखना ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें:

Gold Price Crash: धमाका नहीं, धड़ाम! सोना लुढ़का ₹3900, जानिए कितना और गिरेगा सोना?

Gold Silver Today: सोना रिकॉर्ड हाई पर, 1 लाख की ओर बढ़ रहे दाम – जानिए ताजा रेट

Gold Silver Today: सोना रिकॉर्ड हाई पर, 1 लाख की ओर बढ़ रहे दाम – जानिए ताजा रेट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज