• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Credit, Debit Card Insurance: क्या आप जानते है डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर मिलता है 5 लाख तक का इंसोरेंस

Credit, Debit Card Insurance: अगर आप खरीददारी के साथ इंसोरेंस कवर (Insurance Cover) का लाभ लेना चाहते हैं तो अब आप बैंक की ओर से जारी होने वाले क्रेडिट, डेबिट कार्ड और अन्य ऑनलाइन भुगतान (Other Online Payment Mode) से...
featured-img

Credit, Debit Card Insurance: अगर आप खरीददारी के साथ इंसोरेंस कवर (Insurance Cover) का लाभ लेना चाहते हैं तो अब आप बैंक की ओर से जारी होने वाले क्रेडिट, डेबिट कार्ड और अन्य ऑनलाइन भुगतान (Other Online Payment Mode) से खरीददारी के साथ इंसोरेंस कवर (Insurance Cover) का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं. इससे आपको कहीं भी कैश ले जाने के झंझट से छुटकारा मिलता है.

लेकिन ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं हैं जिससे उन्हें क्रेडिट डेबिट कार्ड का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. इसमें खासकर है फ्री इंसोरेंस कवर भी शामिल है. आपको बता दें कि देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अपने डेबिट कार्ड पर 20 लाख रुपए तक का मानार्थ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा (Complimentary Personal Accident Insurance), 2 लाख तक का सुरक्षा कवर ख़रीदे (Purchase Protection Cover) और 50 हजार रुपए तक का ऐड ऑन कवर ( Add-On Cover) उपलब्ध करवाता है. बैंकों में जमा FD पर दिए जाने वाले इंसोरेंस की जानकारी आमतौर पर ग्राहकों को मालूम ही नहीं होती है. जिससे वे इसका लाभ नहीं ले पाते हैं.

Credit Card Services

बैंकों की तरफ से जारी किए जाने वाले डेबिट कार्ड पर कई तरह की सर्विसेज दी जाती हैं. जैसे HDFC प्लैटिनम कार्ड (Platinum Card) पर रेल, रोड और हवाई जहाज से एक्सीडेंट (Accidents by Rail, Road and Airlines) की Situation में 5 लाख रुपए का प्रोटेक्टिव कवर (protective cover) है और विदेशी यात्रा के दौरान 1 करोड़ रुपए का एक्सीडेंट इंसोरेंस (Accidental Insurance) मिलता है, अगर उसी कार्ड से टिकट बुक किया जाता है तो इसी तरह के फायदे HDFC के Jetprivilege HDFC डेबिट कार्ड, टाइम्स पॉइंट, मिलेनिआ डेबिट (Millennia Debit) और RuPay डेबिट, बिज़नेस डेबिट और रिवार्ड्स गोल्ड डेबिट कार्ड पर दिए जाते हैं.

क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते रहना बहुत ही जरूरी है, फाइनेंसियल ट्रांसक्शन निश्चित समय से ज्यादा हुआ, तो क्लेम वैलिड (claim valid) नहीं होगा. दुर्घटना में कार्ड होल्डर की मृत्यु होने पर इंसोरेंस कंपनी को जानकारी और डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द देने बहुत ही जरुरी हैं.

दो लाख रुपये का बीमा कवर

Credit, Debit Card Insurance: National Payment Corporation of India (NPCI) RuPay डेबिट कार्ड होल्डर के लिए भी पर्सनल एक्सीडेंट कवर (Personal Accident Insurance Cover) की पेशकश करता है. RuPay कार्ड होल्डर की दुर्घटना से मृत्यु होने या आजीवन विकलांग (permanent disability) होने पर दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance) दिया जाता है. इस पालिसी के तहत Rupay Classic Card Holder 1 लाख रुपए के इंसोरेंस कवर के हकदार होते हैं, जबकि प्लैटिनम कार्डहोल्डर को 2 लाख रुपए का ही इंसोरेंस कवर मिलता है. सामान्य मृत्यु की स्थिति में इस पॉलिसी का लाभ नहीं दिया जाता है.

HDFC बैंक ने अब FD पर भी टर्म लाइफ इंसोरेंस का फायदा देना भी शुरू कर दिया है. अगर 18 से 50 साल का कोई व्यक्ति 2 से 10 लाख तक की FD करवाता है, तो उसे उतनी ही अमाउंट का एक साल के लिए टर्म इंसोरेंस की भी सर्विस मिलती है. जिसके अगले साल आपको ये खुद से अफोर्डेबल करना होगा.

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज