• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Fake Notes Exchange: जानिए अगर ATM से निकल जाये नकली नोट तो क्या करे, ऐसे करें पहचान

Fake Notes Exchange: आपने कई बार सुना होगा फेक करेंसी के बारे में। कई बार ऐसी खबरें सुनने में आती हैं कि फेक करेंसी सर्कुलेट हो रही हैं। जरा सोचिए, अगर आपके पास फेक करेंसी आ जाए तो आप क्या...
featured-img

Fake Notes Exchange: आपने कई बार सुना होगा फेक करेंसी के बारे में। कई बार ऐसी खबरें सुनने में आती हैं कि फेक करेंसी सर्कुलेट हो रही हैं। जरा सोचिए, अगर आपके पास फेक करेंसी आ जाए तो आप क्या करेंगे।

 Fake Notes Exchange: जब से डिजिटल लेन-देन शुरू हुआ है, तब से लोगों ने कैश से ट्रांजेक्शन करना कम कर दिया है. कुछ जगह जहां ऑनलाइन पेटीएम नहीं लिया जाता तब आपको ATM से कैश निकालने की जरूरत पड़ जाती है. इस बीच एटीएम से कैश निकालते वक्त काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। कभी-कभी एटीएम से नकली नोट निकल आता है। ऐसे में अगर आपको ATM से नकली नोट मिल जाए तो आप क्या करेंगे? आइए जानते हैं…

क्या है आरबीआई के नियम

हालांकि, बैंक से नकली नोट निकलना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि कई बार फिल्टर होकर नोट एटीएम मशीन में डाले जाते हैं। फिर भी किसी गलती के चलते एटीएम से नकली नोट निकलता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आरबीआई के रूल्स के तहत आप नोट बदलवा सकते हैं।

  • जब आप ATM से पैसा निकाल रहे हैं और आपको जरा भी लगे कि ये नोट असली नहीं है तो सबसे पहले उसकी फोटो खींचें.
  • फिर नकली नोट की पहचान आपको एटीएम के सामने ही करनी होगी। नोट के दोनों साइड यानी आगे-पीछे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाना होगा।
  • अब इस ट्रांजेक्शन की रसीद ले लें और उसे अपने पास फोटो खींच कर सेव कर लें.
  • अब ATM से निकले नोट और रसीद को लेकर बैंक में जाएं फिर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा. जिसको भर कर आपको रसीद और नकली नोट के साथ ये बैंक को देना होगा.
  • बैंक इस नकली नोट की जांच करेगा और फिर आपको असली नोट दे देगा.

ऐसे पहचानें असली-नकली नोट

अगर आपके पास फेक नोट है तो आपको बीच में एक लाइन दिखाई देगी। इस लाइन को सिक्योरिटी थ्रेड कहा जाता है। नकली नोट में ये थ्रेड प्रिंटेड दिखाई देगा। नकली नोट का पता लगाने के लिए, आप 'भारतीय रिजर्व बैंक' शब्दों की टाइपोग्राफी की जांच कर सकते हैं। ये शब्द नकली नोट पर मोटे दिखाई देंगे, जबकि असली नोट पर ये कहीं ज्यादा स्मूद नजर आते हैं।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज