• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत पर अमेरिका के ट्रैरिफ का कितना पड़ेगा असर..? जानिए प्रमुख बिंदु...

India Us Trade tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने पेनल्टी लगाने की बात भी कहीं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की घोषणा से...
featured-img

India Us Trade tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने पेनल्टी लगाने की बात भी कहीं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की घोषणा से भारतीय अर्थव्यवस्था इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है। इससे आभूषण, टेक्सटाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार पर प्रमुख रूप से प्रभावित हो सकता है। इसके साथ ही भारत प्रति वर्ष भारी मात्रा में ऑटो कंपोनेंट्स अमेरिका को निर्यात करता है, जिन पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा।

India Us Trade tariff

भारत पर इसका कितना पड़ेगा असर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद प्रमुख रूप से आभूषण, टेक्सटाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के साथ ऑटो कंपोनेंट्स, फार्मास्यूटिकल्स और कृषि और समुद्री उत्पाद पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। चलिए देखते हैं किस पर कितना पड़ेगा असर...

1. ऑटो कंपोनेंट्स: भारत प्रति वर्ष $6-7 बिलियन के ऑटो कंपोनेंट्स अमेरिका को निर्यात करता है, जिन पर 25% टैरिफ से मार्जिन प्रभावित होगा।

2. फार्मास्यूटिकल्स: हालांकि कुछ स्रोतों के अनुसार फार्मा सेक्टर को टैरिफ से छूट मिली है, अन्य का कहना है कि अमेरिका में 40% जेनेरिक दवाएं भारत से आती हैं, और कीमतें बढ़ सकती हैं।

3. कृषि और समुद्री उत्पाद: समुद्री खाद्य (जैसे झींगा) और चावल पर टैरिफ का असर पड़ सकता है, हालांकि अन्य देशों पर उच्च टैरिफ (जैसे वियतनाम पर 46%) के कारण भारत को कुछ प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिल सकता है।

4. जीडीपी पर असर: एक रिपोर्ट के अनुसार, टैरिफ से भारत की जीडीपी 0.1-0.6% तक प्रभावित हो सकती है, क्योंकि भारत का अमेरिका पर निर्यात निर्भरता लगभग 4% है। टैरिफ की घोषणा के बाद 30 जुलाई 2025 को रुपया ₹86-87 प्रति डॉलर तक कमजोर हुआ, जो मार्च के बाद सबसे निचला स्तर है।

India Us Trade tariff

अमेरिकी उपभोक्ताओं पर पड़ेगा बड़ा असर

ऐसे नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पूरा असर भारत पर पड़ेगा। अमेरिकी उपभोक्ताओं पर इसका बड़ा असर पड़ने वाला है। भारत पर टैरिफ के एलान के बाद अमेरिका में स्मार्टफोन, कपड़े, ऑटो पार्ट्स और आभूषणों की कीमतें अमेरिका में बढ़ सकती हैं। अमेरिका में कपड़ों की कीमतें और जेनेरिक दवाओं की कीमतें बढ़नी तय मानी जा रही है। क्योंकि अमेरिका इन सोनों सेक्टर में भारत काफी मात्रा में आयात करता है।

India Us Trade tariff

भारत-अमेरिका में फिर होगी व्यापार वार्ता

पिछले कई दिनों से अमेरिका के टैरिफ लगाने की बात के कयास लगाए जा रहे थे। बुधवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी घोषणा कर दी। इससे भारतीय बाजार में भूचाल सा आ गया। लेकिन फिलहाल भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। और 25 अगस्त 2025 को अगला दौर प्रस्तावित है। भारत 10% से कम टैरिफ की मांग कर रहा है, जबकि अमेरिका अपने कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए भारतीय बाजार में रियायत चाहता है।

शेयर बाजार पर इसका क्या होगा असर

अमेरिका की 25 टैरिफ के कारण भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख क्षेत्रों के शेयरों में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। खासकर, आईटी क्षेत्र के शेयर इससे प्रभावित हो सकते हैं। जाहिर तौर पर अमेरिका की ओर से टैरिफ लागू होने के बाद आईटी सेवा क्षेत्र में अमेरिकियों की खपत में गिरावट आएगी। इसका असर भारतीय आईटी कंपनियों के राजस्व पर पड़ा सकता है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज