• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आखिर क्यों है D'Mart इतना सस्ता, जानिए इनकी पूरी Marketing Strategy

D'Mart: कुछ साल पहले मार्केट में हर तरफ रिलायंस और बिग बाजार (Big Bazaar) के स्टोर ही ज्यादातर होते थे, पर पिछले कुछ ही सालो में मार्केट में एक नए नाम ने अपनी काफ़ी अच्छी जगह बना ली है जिसका...
featured-img

D'Mart: कुछ साल पहले मार्केट में हर तरफ रिलायंस और बिग बाजार (Big Bazaar) के स्टोर ही ज्यादातर होते थे, पर पिछले कुछ ही सालो में मार्केट में एक नए नाम ने अपनी काफ़ी अच्छी जगह बना ली है जिसका नाम है D'Mart

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे एक नई कंपनी ने इतनी जल्दी एक्सपेंड किया और जहां बड़ी बड़ी कंपनीज मुनाफे के लिए तरसती है वहां D'Mart अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है। तो कैसे किया उन्होंने ये सब कुछ आज इसकी पूरी information हम आपको इस रिपोर्ट में देंगे

Avenue Supermarts Limited जो कि Dmart के नाम से प्रसिद्ध है, इसकी शुरुआत राधाकृष्ण दामनी ने 2002 में एक स्टोर से कि थी.. 2020 आते आते D'mart के भारत के कुल 11 राज्यों के 72 अलग अलग शहरों में 196 स्टोर हो गए

सस्ता कैसे होता है सामान

  • जब भी कोई निर्माता (Manufacturer) कोई सामान बनाता है तो वो चाहता है कि उसका सामान भी d'mart और बिग बाजार जैसे बड़े स्टोर में बिके ताकि उनकी सेल में इन्क्रेस्मेंट आए और क्युकी इसके स्टोर कि संख्या काफ़ी ज्यादा होती है तो d'mart उस निर्माता से एक फीस लेती है उनका प्रोडक्ट अपने स्टोर में बेचने के लिए, इससे जिस वैल्यू पर वो सामान एक दुकानदार के पास आना चाहिए वो उससे कहीं सस्ता आ जाता है इन D-Mart स्टोर्स में, तो इसी पैसे का प्रयोग ये स्टोर डिस्काउंट देने में करते है इससे कोई भी आम दुकानदार उनका मुकाबला नहीं कर सकता है, क्युकी निर्माता - विक्रेता को सामान स्टोर से ज्यादा कीमत पर देता है।
  • 80% से भी ज्यादा d'mart के स्टोर उनके खुद के है। इसमें इनको शुरुआत में स्टोर्स की संख्या में बढ़ोतरी करने में समय तो काफ़ी लगा पर अभी इनके पास काफ़ी सारे स्टोर्स हो गए है जिससे कि पैसा ज्यादा आ रहा है तो आगे की ग्रोथ वो जल्दी कर पाएंगे। इससे फायदा ये है कि एक बार स्टोर बन गया तो उसका किसी को रेंट नहीं देना है क्युकी स्टोर इनका खुद का होता है।
  • D'Mart अपने खर्चे कम से कम रखने की कोशिश करता है क्युकी उनके स्टोर में आपको बहुत ज्यादा स्टॉफ नहीं मिलेगा जो आपकी मदद करे और आपको सामान के बारे में बताए जैसे की ओर अन्य ब्रांडेड स्टोर्स में आपको मिलते है, d'mart में आपको कम स्टॉफ, कम काउंटर और नजदीक रखा हुआ सामान मिलेगा जिससे कि वो अपने खर्चे कम कर सके और आपको सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध करा पाए।
  • D'Mart अपना सामान थोक में खरीदता है जिससे कि वो निर्माता से ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट ले पाए। क्युकी जब किसी कंपनी से हम कोई सामान ज्यादा मात्रा में खरीदते है तो वो हमे एक अच्छा डिस्काउंट दे देते है।
  • D'mart अपने निर्माता को जल्दी से जल्दी भुगतान करता है जिससे कि वो ओर भी ज्यादा डिस्काउंट उनसे ले पाए।
  • Dmart ज्यादा से ज्यादा आपके एरिया की चीज़े रखने में विश्वास करता है जैसे कि अगर उनका स्टोर साउथ में होगा वो को चीजे साउथ में प्रसिद्ध है तो वो सारे चीज़े वहा के d'mart स्टोर में आपको मिल जाएगी, इससे लोगो का विश्वास और भावनाएं D-Mart के साथ बढ़ती जा रही है।

तो इन्हीं कुछ कारणों D’mart बिना नुकसान सहे भी अपने सामान को ओरो से ज्यादा डिस्काउंट में बेच पाते है और दूसरो के लिए इस बिज़नेस मॉडल को कॉपी करना मुश्किल साबित हो रहा है, यही वो कारण है कि D'mart मुनाफा कमाकर भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज