Free Ashram: इन आश्रमों में ठहरने के लिए नहीं देना होगा एक भी पैसा
Free Ashram: जब भी हम और आप घूमने के लिए किसी जगह जाते हैं तो यह ज़रूर कोशिश करते हैं कि हमें ऐसी जगह मिल जाए जहां सस्ते में रुक सकें। घूमने के दौरान ऐसी भी जगह की तलाश करते हैं जहां सस्ते में खाना का सकें। ऐसे में अगर आपसे यह बोला जाए कि भारत में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहां आप फ्री में रुक सकते हैं और खाना भी खा सकते हैं
Free Ashram: घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं. कुछ लोग तो महीने में दो-दो ट्रिप पूरा कर लेते हैं जबकि कुछ साल-साल भर कहीं नहीं जा पाते हैं. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घूमने को पसंद तो करते ही हैं, साथ ही उन्हें ठहरने के लिए भी अच्छी व्यवस्था चाहिए होती है. वहीं, कुछ घूमना तो जाना चाहते हैं लेकिन पैसे भी बचाने की कोशिश करते हैं. अगर आप भी घूमने के साथ पैसे बचाना चाहते हैं तो आज हम आपको भारत के उन आश्रम Free Ashrams के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां रहना, खाना बिल्कुल फ्री . तो अगर कहीं जाने का Plan है तो अपनी लिस्ट में इन जगहों को भी शामिल कर लें.
भारत विरासत सेवाएं (Bharat Heritage Services)
उत्तराखंड की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक ऋषिकेश बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. यहां आप भी घूमने आ रहे हैं तो रूकने के लिए सबसे अच्छी जगह भारत विरासत सेवा (Heritage Services) है यहां रहना खाना सब बिल्कुल फ्री है. यह इंस्टीटूशन पूरी तरह फ्री में सर्विस देती है. बस इसके बदले में आपको बतौर वालंटियर (volunteer) काम करना पड़ता है
श्री रमण आश्रम (Shri Ramana Ashram)
साउथ इंडिया का तमिलनाडु घूमने के लिहाज से बेहतर विकल्प में से एक है. यहां की तिरुवन्नामलई की पहाड़ियां काफी प्रसिद्ध हैं. यहीं बसा है रामनाश्रामम, जहां रूकना, खाना बिल्कुल Free में कर सकते हैं. यह आश्रम काफी प्रसिद्ध है. यह श्री भगवान मंदिर के लिए जाना जाता है. बस यहां आने से पहले आपको जानकारी देनी होती है.
गुरुद्वारा साहिब मणिकर्ण (Gurudwara Sahib Manikaran)
घूमने के शौकीन हैं और अब तक हिमाचल की मणिकर्ण नहीं गए हैं तो एक बार जाने का Plan बना लीजिए. यहां आकर आप गुरुद्वारा मणिकरण साहिब में रूक सकते हैं. जहां, Free में ठहरने या खाने-पीने की Service मिल जाती है. सुबह-शाम यहां लंगर चलता है, जहां कोई भी आकर प्रसाद पा सकता है.
परमार्थ निकेतन आश्रम (Parmarth Niketan)
इस लिस्ट में अगला नाम परमार्थ निकेतन आश्रम का है, जहां रहने, खाने-पीने के लिए आपको एक रुपए भी नहीं देना पड़ता है. यह आश्रम ऋषिकेश में स्थित है. यहां आप फ्री में योगा क्लास भी ले सकते हैं. बस यहां रुकने के एवज में आपको कुछ समाज सेवा करनी पड़ती है. आप गार्डिंग, सफाई-सफाई का काम कर सकते हैं.
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
.