• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

31,800 इंडियंस हर साल कमा रहे हैं 10 करोड़ रुपए, जानिए करोड़ पति बनने का क्या है फार्मूला!

Centrum Institutional Research Report: भारत में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसका खुलासा सेंट्रम इंस्टीट्यूशन रिसर्च की एक रिपोर्ट में सामने आया है। सेंट्रम इंस्टीट्यूशन रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछले पांच सालों...
featured-img

Centrum Institutional Research Report: भारत में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसका खुलासा सेंट्रम इंस्टीट्यूशन रिसर्च की एक रिपोर्ट में सामने आया है। सेंट्रम इंस्टीट्यूशन रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछले पांच सालों में 10 करोड़ रुपए से अधिक सालाना आय वाले भारतीयों की संख्या में 63% का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय भारत में लगभग 31,800 व्यक्ति ऐसे हैं, जो हर साल 10 करोड़ रुपे से अधिक कमाते हैं।

5 करोड़ कमाने वालों की संख्या बढ़कर 58,200 हुई

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 5 करोड़ रुपए से अधिक सालाना आय वाले कमाने वाले भारतियों की संख्या बढ़कर 58,200 हो गई है, जो 49% की वृद्धि को बताता है। इसके अलावा 50 लाख रुपए से अधिक सालाना आय कमाने वाली भारतीय लोगों की संख्या में 25 फिसदी की बढ़ौतरी हुई है। जिसके बाद 50 लाख सलाना कामाने वाले भारतीयों की संथ्या 10 लाख तक पहुंच गई है।

50 लाख से अधिक कमाने वाले की संख्या 49% बढ़ी

रिपोर्ट के अनुसार, '' अमिर भारतीयों की संपत्ति तेजी से बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2019 से 2024 के बीच 50 लाख रुपए से अधिक कमाने वाले भारतीयों की संख्या 49% बढ़कर 58,200 हो गई। वहीं 100 लाख रुपए से अधिक कमाने वाले लोगों की संख्या 63% बढ़कर लगभग 31,800 हो गई।"

121 %से बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई

रिपोर्ट के के मुताबिक, ''पिछले पांच वर्षों में 50 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय वाले लोगों की कुल आय 64% बढ़कर 49 लाख करोड़ रुपए हो गई है। 10 करोड़ रुपए से अधिक कमाने वाले व्यक्तियों की आय वित वर्ष 2019 से 2024 के बीच 121 प्रतिशत से बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई। 5 करोड़ रुपए से अधिक कमाने वालों की आय 106% बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपए हो गई।''

50 लाख से अधिक कमाने वालो की आय 40 ट्रिलियन हो गई

रिपोर्ट में कहा गया है, "5 लाख रुपए से अधिक कमाने वाले व्यक्तियों की संख्या 25% बढ़कर लगभग 10 लाख हो गई। इसी अवधि में 50 लाख रुपए से अधिक कमाने वालों की कुल आय 106% बढ़कर 40 ट्रिलियन रुपए हो गयी है। वहीं 100 लाख रुपये से अधिक कमाने वालों की आय 121% बढ़कर 38 ट्रिलियन रुपए, और 5 लाख रुपए से अधिक कमाने वालों की आय 64% बढ़कर 49 ट्रिलियन रुपये हो गई।"

रिपोर्ट में की गई ये भविष्यवाणी

रिपोर्ट में यह भी भविष्यवाणी की गई है कि भारत में हाई नेटवर्थ (HNI) और अल्ट्रा हाई नेटवर्थ (UHNI) कमाई करने वाले भारतिय की कुल संपत्ति 2023 में 1.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2028 तक 2.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगी। यह बढ़ौती सालाना 13 से 14 फीसदी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के सिर्फ 15 फीसदी लोग ही ऐसे हैं जो अपनी फाइनेंशियल वेल्थ को पेशनर तौर पर मैनेज कर रहे हैं। जबकि जबकि ग्‍लोबली यह 75 फीसदी हैं।

ऐसे बन सकते हैं करोड़ पति

फंड्सइंडिया रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) में 10% सालाना वृद्धि के साथ हर महीने 30,000 रुपए का निवेश करते हैं, तो आप इस पर मिलने वाले औसतन 12% की अनुमानित दर पर सात सालों में अपने पहले 50 लाख रुपए तक पहुंच सकते हैं। वहीं 50 लाख रुपए को प्राप्त करने में केवल 3 साल का समय लगेगा। इसके बाद आप 1 करोड़ के जमा फंड को बनाए रखते हैं और इसी तरह से आगे बढ़ाते हैं, तो फिर इसमें 50 लाख का अमाउंट जुड़ने में महज दो साल लगेंगे। हालांकि, बाजार में होने वाली हलचल से आपको एसआईपी पर मिलने वाला रिटर्न कम या ज्यादा हो सकता है. इसके लिए आपको पहले से तौयार रहना होगा।

ये भी पढ़ेंः GST पर वित्त मंत्री से सवाल पूछने पर रेस्तरां मालिक को मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज