रतन टाटा की कार से भी ज्यादा महंगा है इन कंपनियों का आईपीओ, पढ़ें रिपोर्ट
IPO: देश साल के आखिरी सप्ताह में एंट्री ले चुका है. साथ ही एंट्री हो चुकी है कुछ और आईपीओ की. जी हां, मौजूदा सप्ताह में 6 और आईपीओ आ रहे हैं, जो आने दिनों में आपको काफी कमाई करा सकते हैं. खास बात तो ये है कि इन आईपीओ के एक लॉट साइज की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा है. अगर आपके पास एक से डेढ़ लाख रुपए ऐसा है जिसकी भविष्य में आपको तत्काल जरुरत नहीं है तो आप इन आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि इन आईपीओ के एक लॉट साइज की कीमत टाटा मोटर्स की नैनो कार की कीमत से भी ज्यादा है. आइए आपको भी बताते हैं आखिर किस-किस कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में आ रहे हैं. जिनकी कीमत एक लाख रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक के बीच में है.
एआईके पाइप्स और पॉलिमर
एआईके पाइप्स और पॉलिमर आईपीओ 26 दिसंबर यानी मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. गुरुवार को 28 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी का टारगेट नए इक्विटी शेयर जारी कर 15 करोड़ जुटाने का है। इश्यू प्राइस 89 रुप रखा गया है. एआईके पाइप्स और पॉलिमर आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए कोटा 50 फीसदी तय किया गया है. खुदरा निवेशक 1600 शेयरों के बराबर 01 के लॉट साइज के साथ भाग ले सकते हैं। आईपीओ में भाग लेने के लिए खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 1,42,400 रुपए का भुगतान करना होगा।
आकांक्षा पॉवर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
आकांक्षा पॉवर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ बुधवार यानी 27 दिसंबर को सब्क्रिप्शन के लिए ओपन होगा और शुक्रवार 29 दिसंबर तक जारी रहेगा. कंपनी का लक्ष्य 27.49 करोड़ रुपए जुटाने का है। यह इश्यू पूरी तरह से 49.98 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। आईपीओ का मूल्य बैंड 52-55 रुपए निर्धारित है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम और अधिकतम लॉट 01 निर्धारित किया गया है, जिसमें 2000 शेयर शामिल हैं। आईपीओ के अपर बैंड प्राइस 55 को ध्यान में रखते हुए, निवेशकों को आईपीओ में भाग लेने के लिए 1,10,000 रुपए का भुगतान करना होगा।
एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज
एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज का आईपीओ बुधवार 27 दिसंबर को सब्यक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 29 दिसंबर शुक्रवार तक जारी रहेगा. ऑफर का इश्यू प्राइस 10 रुपए के फेस वैल्यू के साथ 36 रुपए रखा गया है. कंपनी का लक्ष्य नए इक्विटी शेयर जारी कर 9.57 करोड़ जुटाने का है। खुदरा निवेशकों को एक लॉट में 3000 शेयर मिलेंगे. इसका मतलब है कि निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 1,08,000 रुपए का पेमेंट करना होगा.
मनोज सिरेमिक
मनोज सिरेमिक का आईपीओ 27 दिसंबर बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और शुक्रवार 29 दिसंबर तक जारी रहेगा. कंपनी का लक्ष्य नए इक्विटी शेयर जारी कर 14.47 करोड़ जुटाने का है। इसका इश्यू प्राइस 62 रुपए रखा गया है. मनोज सिरेमिक आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए कोटा 50 फीसदी तय किया गया है। खुदरा निवेशकों को एक लॉट में 2000 रुपए शेयर मिलेंगे. आईपीओ में भाग लेने के लिए खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 1,24,000 रुपए का भुगतान करना होगा।
श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट
श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स का आईपीओ 27 दिसंबर यानी बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और शुक्रवार 29 दिसंबर तक खुला रहेगी। कंपनी का लक्ष्य नए इक्विटी शेयर जारी करके 21.60 करोड़ रुपए जुटाने का है। कंपनी ने इश्यू प्राइस 95 से 100 रुपए रखा है. बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए कोटा 35 फीसदी तय किया है। खुदरा निवेशक 1200 शेयरों के बराबर 01 के लॉट साइज के साथ भाग ले सकते हैं। इसका मतलब है कि खुदरा निवेशकों को एक लॉट के लिए 1,20,000 का भुगतान करना होगा.
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ 28 दिसंबर गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और मंगलवार 2 जनवरी तक ओपन रहेगाऋ कंपनी का लक्ष्य नए इक्विटी शेयर जारी कर 15.93 करोड़ जुटाने का है। कंपनी का प्राइस बैंड 51-54 रुपए प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है. के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए कोटा 35 फीसदी तय किया गया है। खुदरा निवेशक को एक लॉट में 2000 शेयर मिलेंगे, जिसकी कीमत 1,08,000 रुपए रखी गई है.
.