नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-पाक तनाव के बीच विदेशी निवेशकों ने जताया भरोसा, शेयर बाजार में डाले 14,000 करोड़ रुपये

जहां एक ओर भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त भरोसा दिखाया। भारत के सैन्य ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के चलते देश की सीमाओं पर भले ही गरमाहट थी, लेकिन आर्थिक...
03:19 PM May 11, 2025 IST | Sunil Sharma
जहां एक ओर भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त भरोसा दिखाया। भारत के सैन्य ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के चलते देश की सीमाओं पर भले ही गरमाहट थी, लेकिन आर्थिक...

जहां एक ओर भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त भरोसा दिखाया। भारत के सैन्य ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के चलते देश की सीमाओं पर भले ही गरमाहट थी, लेकिन आर्थिक मोर्चे पर भारत की तस्वीर पूरी तरह अलग दिखी — आत्मविश्वास से भरी और निवेश के लिए तैयार।

विदेशी निवेशकों का दमदार दांव

मई महीने की शुरुआत से अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार में ₹14,167 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश किया है। ये आंकड़े तब सामने आए हैं जब देश ऑपरेशन सिंदूर जैसी बड़ी सैन्य कार्रवाई में व्यस्त था और पाकिस्तान के साथ तनाव चरम पर था। इसके बावजूद भारत की आर्थिक स्थिरता और बाज़ार की बुनियादी ताकत ने वैश्विक निवेशकों को आकर्षित किया।

दुनिया चिंतित, पर भारत में निवेश जारी

पूरी दुनिया में भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर चिंता ज़ाहिर की जा रही थी। लेकिन भारत ने जिस संयम और रणनीति के साथ हालात को संभाला, उसने निवेशकों का भरोसा बनाए रखा। नतीजतन, जब भारत आतंक के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए था, तब दुनिया भर से डॉलर भारत की अर्थव्यवस्था में निवेश हो रहे थे।

आंकड़ों की जुबानी

हालांकि 9 मई को भारत-पाक विवाद के फिर से उभरने के बाद निवेशकों ने थोड़ी सतर्कता दिखाई और ₹3,798 करोड़ के शेयर बेचे, लेकिन इससे पहले लगातार 16 कारोबारी सत्रों में ₹48,533 करोड़ की जोरदार खरीदारी की गई।

जानकारों की राय

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत की मजबूत GDP ग्रोथ, घटती महंगाई और संभावित ब्याज दर में कटौती, विदेशी निवेशकों को भारत की ओर खींच रही है। साथ ही, डॉलर में कमजोरी और अमेरिका-चीन की आर्थिक सुस्ती भी भारत के पक्ष में जा रही है। भारत-अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौता, रुपया मजबूत होना और बड़ी कंपनियों के तगड़े तिमाही नतीजे विदेशी निवेशकों के भरोसे को और पुख्ता कर रहे हैं।

दुनिया को बताया, राजनीतिक और सैन्य अस्थिरता के बीच भी है स्थिरता

सीमा पर गोलीबारी और कूटनीतिक तनातनी के बीच भारत की अर्थव्यवस्था ने दुनिया को दिखा दिया कि वह राजनीतिक और सैन्य अस्थिरता के बीच भी स्थिर रह सकती है। जहां सरकार और सेना देश की रक्षा में जुटी रही, वहीं निवेशकों ने भारत की अर्थव्यवस्था में विश्वास जताया — और इसी भरोसे के दम पर भारत की तिजोरी में आए 14 हजार करोड़ रुपये।

यह भी पढ़ें:

सोनी राजदान के डिप्लोमैटिक पोस्ट के बाद आलिया भट्ट ने किया अनफॉलो, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

जड़ से खत्म होगा आतंकवाद! जम्मू-कश्मीर में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, करोड़ों की संपत्ति जब्त

Pakistan Airstrike: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर ब्रिटेन ने की अपील: संयम बरतें, बातचीत से हल निकालें दोनों देश

Tags :
FIIFII in MayFII Share Marketforeign portfolio investmentforeign portfolio investment in mayFPIindian stock marketNiftySensex

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article