• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Aadhar Card Update: जानिए क्यों रिजेक्ट हो जा रही है आधार अपडेट कराने की रिक्वेस्ट? ये है कारण

Aadhar Card Update: अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने जाते हो लेकिन वो बार बार रिजेक्ट हो रहा है तो ऐसे केस में क्या करना चाहिए ? ये जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़े। Aadhar Card Update:...
featured-img

Aadhar Card Update: अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने जाते हो लेकिन वो बार बार रिजेक्ट हो रहा है तो ऐसे केस में क्या करना चाहिए ? ये जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़े।

Aadhar Card Update: भारत में आधार कार्ड का एक्सपेंशन तेजी से बढ़ रहा है। अब सरकारी बिज़नेस हो या फिर किसी भी तरह की फैसिलिटी के अधिप्रमाणन  (Authentication) का मामला.. हर जगह आधार ही हमारा ज़रूरी दस्तावेज का रोल प्ले करता है। UIDAI द्वारा 29 सितम्बर 2010 से आधार कार्ड की शुरुआत हुई थी और करीबन 21 करोड़ आधार नंबर जेनरेट (Aadhaar numbers generate) किये गए थे ऐसे में जरूरत के हिसाब से आधार में बदलाव की जरूरत होती है। UIDAI आधार कार्ड होल्डर्स को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन प्रोवाइड करता है। लेकिन इसकी भी कुछ गाइडलाइन्स हैं जिनको फॉलो करना बेहद जरूरी है। वार्ना आपकी आधार अपडेट रिक्वेस्ट रिजेक्ट (update request reject) हो सकती है।
ऐसा जब हो सकता है जब कार्डहोल्डर की ओर से कुछ गलती हो रही हो। एक बात का ख़ास ख्याल रखें की आधार में कोई भी बदलाव करने से पहले उस जानकारी को UIDAI से वेरीफाई करवा लें और ये जानकारी अपडेट होने पर ही UIDAI अपने सिस्टम इनफार्मेशन अपडेट करता है।

आधार अपडेट करवाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखें

- पहला ये की आधार अपडेट या करेक्शन फॉर्म (correction form) भरते समय ध्यान से भरें। कोई भी अधूरी जानकारी या फिर गलती न हो।
- दूसरा ये की वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म के साथ जो दस्तावेज मांगे है वो प्रोवाइड करें और ना देने पर रिक्वेस्ट पहले ही रिजेक्ट हो जाएगी.
- तीसरा ये की फॉर्म के साथ भेजे जा रहे डाक्यूमेंट्स स्वप्रमाणित यानी self attested हों.
- चौथा ये की अगर फॉर्म में दी गई जानकारी वेरिफिकेशन के लिए दिए गए दस्तावेज से मैच नहीं होती तो भी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएगी.
- फॉर्म में अपनी जानकारी capital letter में भरें. जानकारी इंग्लिश या स्थानीय भाषा में भरे.
- जो जरूरी दस्तावेज हैं, वही भेजें.
- अपना URN सेफ रखें, इससे आप अपने कार्ड के अपडेट का स्टेटस देख सकते हैं.
- अगर आपके पास रजिस्टर फ़ोन नंबर नहीं है तो पहले इसे ऑनलाइन अपडेट करा लें, या फिर आधार ऑफलाइन अपडेट कराएं.
- आधार कार्ड अपडेट रिक्वेस्ट में वो अपना पता बिल्कुल सही डालें, जिसपर अपडेट आधार कार्ड आएगा, ताकि आधार सही जगह पर आए और आप इसे प्राप्त कर सकें.

ये थी कुछ चीजे जिनका खास ख्याल रखे अपना आधार कार्ड अपडेट करते समय

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज