बुआ-बबुआ की तकरार खत्म! मायावती ने आकाश आनंद को फिर सौंपी BSP की बड़ी जिम्मेदारी

Rajesh Singhal
Published on: 18 May 2025 4:36 PM IST
बुआ-बबुआ की तकरार खत्म! मायावती ने आकाश आनंद को फिर सौंपी BSP की बड़ी जिम्मेदारी
X
Mayawati appoints Akhash Anand: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा फैसला किया है। बसपा चीफ मायावती ने रविवार को दिल्ली में हुई पार्टी बैठक में आकाश आनंद को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पार्टी का चीफ नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आकाश के खिलाफ एक्शन लेने से पहले वह पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर थे। मगर अब मायावती ने उन्हें फिर से जिम्मेदारी देते हुए इस बार चीफ नेशनल कॉर्डिनेटर बना दिया है। इसी के साथ आकाश आने वाले चुनावों में चुनाव प्रचार का जिम्मा भी संभालेंगे। (
Mayawati appoints Akhash Anand
)मायावती ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति में आकाश आनंद की बड़ी वापसी करवा दी है। एक बार फिर मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है।

3 नेशनल कॉर्डिनेटर भी बनाए गए'

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा चीफ मायावती ने इस बार 3 नेशनल कॉर्डिनेटर बनाए हैं। इनके ऊपर आकाश आनंद को रखा गया है। आकाश को चीफ नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है। मायावती ने राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणवीर बेनीवाल और राजा राम को नेशनल कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है।

चंद्रशेखर रावण से मिल रही है चुनौती

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी का जनाधार उनके गढ़ में पिछले कुछ सालों में लगातार नीचे हुआ है। उन्हें प्रदेश में चंद्रशेखर रावण की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) से कड़ी चुनौती मिल रही है। सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगने के बाद आकाश आनंद को मायावती ने पार्टी में वापस ले लिया था, लेकिन उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। लेकिन आज रविवार को दिल्ली में पार्टी की एक अहम बैठक हुई, जिसमें आकाश आनंद को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। दिल्ली में हुई अहम बैठक में देशभर के पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाया गया था, जिनमें उत्तर प्रदेश के सारे जिलाध्यक्ष और मंडलीय कोआर्डिनेटर भी शामिल हुए। आकाश को पार्टी में वापस लेने के बाद यह बैठक इसलिए भी अहम थी क्योंकि पिछली बार जब ऐसी बैठक हुई थी, तब आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने और पार्टी से निकालने का फैसला किया गया था।

मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया था

आपको बता दें कि आकाश आनंद को मायावती ने पिछले दिनों पार्टी से निकाल दिया था। इसी के साथ उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि आकाश आनंद अब उनके उत्तराधिकारी नहीं बनेंगे। उन्होंने आकाश के ससुर अशोक आनंद को भी पार्टी से निकाल दिया था और कहा था कि अशोक ने आकाश का राजनीतिक कैरियर बर्बाद कर दिया है। इसके बाद आकाश ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। इसके कुछ दिन बाद मायावती ने आकाश को फिर से पार्टी में ले लिया था। मगर कोई जिम्मेदारी नहीं दी थी। अब आकाश आनंद को मायावती ने फिर बड़ी और अहम जिम्मेदारी देकर उनकी राजनीतिक में धाकड़ वापसी करवाई है।
यह भी पढ़ें:
श्रीनगर-पहलगाम के बाद पाकिस्तान! यूट्यूबर ज्योति की ट्रैवल डायरी बनी रहस्य, सामने आ रही चौंकाने वाली बातें बिहार में JDU हुई हाइजैक? चुनाव से पहले PK का धमाका, नीतीश पर बड़ा वार… सियासत में मचा बड़ा बवाल!
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story