BSNL 5G Service: बीएसएनएल ने लॉन्च की 5G सर्विस, बिना सिम हाई स्पीड इंटरनेट, जानिए क्या है प्लान की कीमत?

Amit
By Amit
Published on: 19 Jun 2025 6:04 PM IST
BSNL 5G Service: बीएसएनएल ने लॉन्च की 5G सर्विस, बिना सिम हाई स्पीड इंटरनेट, जानिए क्या है प्लान की कीमत?
X
BSNL 5G Service: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के करोड़ों ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। BSNL ने 5G सर्विस शुरू कर दिया है। नई 5G सर्विस का नाम Q-5G है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अपनी 5G सर्विस की डिटेल्स शेयर करते हुए बताया है कि उनकी 5G सर्विस का नाम Q-5G होगा, जो Quantum 5G का शॉर्ट फॉर्म है। इसके साथ ही अब BSNL यूजर्स को बिना तार के ही हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी। BSNL ने लॉन्च की 5G सर्विस
बता दें कि, BSNL ने लगभग एक हफ्ते पहले कंज्यूमर से अपनी 5G सर्विस के लिए नाम (BSNL 5G Service) सुझाने को कहा था। नाम के ऐलान के साथ कंपनी ने Q-5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस को चुनिंदा सर्किल में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि 5G सर्विस के तहत कंज्यूमर्स को फास्ट नेटवर्क स्पीड और सिम-लेस ऑपरेशन मिलेगा। फिलहाल, 5G सर्विस बिजनेसे और एंटरप्राइसेस के लिए शुरू की गई है, जिसका फायदा फिलहाल एंड कंज्यूमर्स को नहीं मिलेगा। वहीं, कंपनी का दावा है कि यह पहली 5G FWA सर्विस है, जो बिना किसी तार या सिम के काम करेगी। इस सर्विस को एक देसी टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा।
हैदराबाद से BSNL Q-5G FWA सर्विस लॉन्च BSNL के CMD ए. रॉबर्ट जे. रवि ने हैदराबाद में क्रांतिकारी बीएसएनएल (BSNL) क्वांटम 5G एफडब्ल्यूए (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सेवा का सॉफ्ट-लॉन्च किया। अब इस सर्विस को चुनिंदा शहरों में लाइव कर दिया गया है। 5G सर्विस लॉन्च करने के बाद CMD ने कहा कि BSNL Q-5G FWA के साथ बिजली की गति से इंटरनेट का अनुभव करें। इस ऐतिहासिक पल का हैदराबाद शहर गवाह बना। BSNL Q-5G प्लान की कीमत
सर्विस लॉन्च करने के मौके पर BSNL ने बताया कि Q-5G सर्विस पहली 5G FWA सर्विस है, जिसमें लोगों को बिना किसी तार या फिर बिना सिम के कनेक्टिविटी मिलेगी। सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर के मुताबिक Quantum 5G सर्विस यूजर्स को हाईस्पीड डेटा उपलब्ध कराएगी। बता दें कि इस सर्विस में वॉइस कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी। BSNL की इस 5G सर्विस की कीमत (BSNL 5G Tariff Charges) 999 रुपए प्रति माह से शुरू हो रही है।
ये भी पढ़ें: Shashi Tharoor: कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच शशि थरूर का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस से कुछ मतभेद है, पार्टी के करूंगा अंदर चर्चा ये भी पढ़ें: Air India Plane Black Box: एयर इंडिया विमान के ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए भेजा जाएगा अमेरिका, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Amit

Amit

Next Story