क्रिकेट जगत से जुड़ी दुखद खबर, ढाका कैपिटल्स के कोच का हुआ निधन

Surya Soni
Published on: 27 Dec 2025 4:24 PM IST
क्रिकेट जगत से जुड़ी दुखद खबर, ढाका कैपिटल्स के कोच का हुआ निधन
X
Mahbub Ali Zaki Death: क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दूसरे दिन ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच का निधन हो गया। बता दें शनिवार को ढाका कैपिटल्स के मैच से कुछ देर पहले असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी मैदान पर गिर पड़े। इसके बाद उनको तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने के बाद उनका निधन हो गया। Mahbub Ali Zaki Death

महबूब अली जाकी के निधन से क्रिकेट जगत सन्न

बता दें ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी का शनिवार को अचानक निधन हो गया। मैच से पहले ढाका कैपिटल्स की टीम स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान महबूब अली ने टीम की तैयारियों के बारे में भी बात की। वे सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजशाही वॉरियर्स के खिलाफ अपनी टीम के पहले मैच से कुछ मिनट पहले अचानक मैदान पर गिर पड़े।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया दुख व्यक्त

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ''बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका कैपिटल्स के 59 वर्षीय असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी के निधन पर गहरा दुख जताता है। बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में महबूब अली जाकी के समर्पण और अमूल्य योगदान को बहुत सम्मान और आभार के साथ याद किया जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस बहुत बड़े नुकसान की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और पूरी क्रिकेट बिरादरी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

मैदान पर दिया गया सीपीआर...

बता दें मैच से कुछ मिनट पहले ज़की अचानक जमीन पर गिर गए. जिसके बाद टीम के स्टाफ और मेडिकल कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अल हरमैन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ढाका कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है, ढाका कैपिटल्स परिवार के प्रिय असिस्टेंट कोच ने हृदय रोग से पीड़ित होने के बाद हमें छोड़कर चले गए हैं। हम इस अपूरणीय क्षति से बहुत दुखी हैं।
ये भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह
Surya Soni

Surya Soni

Next Story