नई तारीख से गरमाई सियासत! BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष? बैठकों का सिलसिला फिर शुरू, सबकी निगाहें दिल्ली पर

Rajesh Singhal
Published on: 30 May 2025 3:05 PM IST
नई तारीख से गरमाई सियासत! BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष? बैठकों का सिलसिला फिर शुरू, सबकी निगाहें दिल्ली पर
X
BJP President Election: करीब एक साल से चर्चा चल रही है कि BJP का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। पिछले साल अक्टूबर से लेकर इस साल जनवरी, फिर अप्रैल तक अटकलें लगती रहीं कि किस महीने BJP को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा। BJP के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पिछले साल जनवरी में ही पूरा हो गया था,।(BJP President Election) फिर उन्हें लोकसभा चुनाव तक एक्सटेंशन दिया गया। लोकसभा चुनाव के बाद BJP ने संगठन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की। लेकिन अलग-अलग विधानसभा चुनावों में पार्टी व्यस्त रही और संगठन के चुनाव पर फोकस नहीं हो पाया।

जून के मध्य तक चुनाव प्रक्रिया की हो जाएगी घोषणा

सूत्रों की मानें, तो जून के मध्य तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा हो जाएगी। जिसमें नॉमिनेशन से लेकर पर्चा वापिस करने और चुनाव तक की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। उसके बाद जून के अंत तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और पार्टी को अगला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष जून के अंत तक मिलने की संभावना है।

 18 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव होना जरूरी

उल्लेखनीय है कि बीजेपी अब तक 14 प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। लेकिन अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आधे से अधिक प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होना जरूरी होता है तो ऐसे में कम से कम 18 राज्यों में संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी जरूरी है। भाजपा बचे हुए राज्यों के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी मंथन कर रही है और जल्दी ही उनकी भी घोषणा कर दी जाएगी। बचे हुए राज्यों की बात करें तो उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं।

इन राज्यों में हो चुके हैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा

घोषणा वाले राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, असम, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, लक्ष्यद्वीप, मेघालय, नागालैंड, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है। यह भी पढ़ें: रेड पड़ते ही खिड़की से उड़ाए नोट! चीफ इंजीनियर के घर मिला कैश का खजाना, VIDEO वायरल अब नहीं चलेगा छलावा! हर खाने की पैकिंग पर सच-सच लिखना होगा, वरना कार्रवाई तय!
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story