बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा,ट्रेन और मालगाड़ी में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

Surya Soni
Published on: 4 Nov 2025 6:03 PM IST
बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा,ट्रेन और मालगाड़ी में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत
X
Bilaspur Train Accident: देशभर में लगातार हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बड़े सड़क हादसों से लोग विचलित हो गए। अब एक बार फिर एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही हैं। गुरूवार शाम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रेन और मालगाड़ी में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

राहत और बचाव का काम शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. कई एंबुलेंस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन कोरबा से बिलासपुर की तरफ आ रही थी। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति दिख रही है।

कई डिब्बे पटरी से उतरे

यह मेमू ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी। वहीं, मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लाल खदान के पास दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई, जिससे उनकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। गैस कटर से क्षतिग्रस्त डिब्बे में फंसे हुए यात्रियों को निकाला जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि इस भिड़ंत में दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती

इस रेल हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही हैं, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। मौके पर यात्रियों की चीख पुकार मची हुई थी। सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। रेलवे और जिला प्रशासन को मामले की सूचना दी गई, इसके बाद बचाव और राहत कार्य जारी है। ये भी पढ़ें: ...नहीं रहे हिंदुजा समूह के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा, 85 वर्ष की आयु में निधन
Surya Soni

Surya Soni

Next Story