राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम 7 बार आया धमकी भरा फोन

Amit
By Amit
Published on: 20 Jun 2025 12:04 PM IST
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम 7 बार आया धमकी भरा फोन
X
Rajya Sabha MP Upendra Kushwaha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर है। पीएम मोदी आज बिहार को करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। इसी बीच पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है। उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है कि उन्हें जान से मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर दी गई है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके मोबाइल पर 7 बार धमकी भरे फोन कॉल आए हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने पुलिस से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। आइए विस्तार से जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Rajya Sabha MP Upendra Kushwaha) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। उपेंद्र कुशवाहा ने X पर इसकी जानकारी दी है। उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें मिली जान से मारने की धमकी पर कहा, "कल मुझे 2-3 फोन कॉल और एक मैसेज मिला, जिसमें मुझे 10 दिनों में जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने दावा किया कि वह बिश्नोई गिरोह से है। मैंने पुलिस को सूचित कर दिया है, वे जांच कर रहे हैं।"
पार्टी विशेष के खिलाफ बोलने से किया मना सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार (19 जून) को पूरे मामले के बारे में सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- "आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम (Upendra Kushwaha Received Death Threat) भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई।"
बिहार चुनाव में सीट बंटवारा पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा? इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज बिहार दौरे पर सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है, "सिवान के लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Bihar visit) के आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जहां भी गए हैं, उन्होंने उस क्षेत्र को विशेष उपहार दिए हैं। बिहार चुनाव में एनडीए दलों के बीच सीटों का बंटवारा आसानी से हो जाएगा।"
ये भी पढ़ें: Shashi Tharoor: कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच शशि थरूर का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस से कुछ मतभेद है, पार्टी के अंदर करूंगा चर्चा ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
Amit

Amit

Next Story