राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम 7 बार आया धमकी भरा फोन
पार्टी विशेष के खिलाफ बोलने से किया मना सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार (19 जून) को पूरे मामले के बारे में सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- "आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम (Upendra Kushwaha Received Death Threat) भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई।"#WATCH सीवान, बिहार: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने पर RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "हमारे फोन पर देर शाम कॉल आया उसमें जान से मारने की धमकी थी। 2-3 नंबरों से फोन आया, मैसेज भी भेजा गया। पुलिस को जानकारी दे दी गई है। ये जांच का… pic.twitter.com/PN4DUdjaT3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025
बिहार चुनाव में सीट बंटवारा पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा? इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज बिहार दौरे पर सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है, "सिवान के लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Bihar visit) के आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जहां भी गए हैं, उन्होंने उस क्षेत्र को विशेष उपहार दिए हैं। बिहार चुनाव में एनडीए दलों के बीच सीटों का बंटवारा आसानी से हो जाएगा।"आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो…
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) June 19, 2025
ये भी पढ़ें: Shashi Tharoor: कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच शशि थरूर का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस से कुछ मतभेद है, पार्टी के अंदर करूंगा चर्चा ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात#WATCH | Siwan, Bihar |On PM Modi's visit to Bihar today, Rashtriya Lok Morcha president and MP Upendra Kushwaha says, "The people of Siwan are waiting for the PM's arrival today. As wherever the PM has gone, he has given special gifts to that area..."
"Seat-sharing between NDA… pic.twitter.com/rqwEYTkp3p — ANI (@ANI) June 20, 2025


