बिहार में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

Surya Soni
Published on: 19 Nov 2025 7:37 AM IST
बिहार में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
X
Bihar New Cabinet: बिहार में नई सरकार गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। पिछले दो दिनों से NDA के घटक दल मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नए मंत्रिमंडल के लिए NDA के सभी घटक दलों में सहमति बन गई है। इस बार बिहार में नई सरकार के गठन में मंत्रिमंडल में कई नए चहेरे देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि शपथ समारोह 20 नवंबर को होगा।

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज

बता दें बिहार में नई सरकार गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। खुद नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 20 नवंबर को यह समारोह आयोजित होना है। नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता और कई राज्यों के सीएम शामिल हो सकते हैं।

नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शपथ ग्रहण को लेकर हलचल तेज हो गई है। सोमवार को CM नीतीश ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। CM नीतीश ने 17वीं विधानसभा 19 नवंबर को भंग करने की सूचना राज्यपाल को दी और उसी दिन वो इस्तीफा देंगे। बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को इस्तीफा सौंपेंगे और बृहस्पतिवार को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष पद पर खींचतान

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर सहमति बनाने की कोशिशें जारी है तथा दोनों ही दल पद पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों में जदयू के विजय चौधरी और भाजपा के प्रेम कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा हैं। ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में कहां तेजस्वी यादव से हुई चूक..? 'MY' फेक्टर भी नहीं चला
Surya Soni

Surya Soni

Next Story