बिहार में बन गया सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड!, पहले चरण में 64.69% हुई वोटिंग

Surya Soni
Published on: 7 Nov 2025 8:52 AM IST
बिहार में बन गया सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड!, पहले चरण में 64.69% हुई वोटिंग
X
Bihar elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। बिहार विधानसभा चुनाव के के लिए पहले चरण का मतदान गुरूवार (6 नवंबर) को हुआ। इस बार सरकार चुनने के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर वोटिंग की। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 1952 से लेकर यह अब तक का सर्वाधिक मतदान हो गया। बता दें बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर 64.69% वोटिंग हुई। छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड!

चुनाव आयोग ने पिछले कुछ सालों में वोटर्स को काफी सुविधा मुहैया करवाई हैं। इससे भी लोगों का मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिलता हैं। अब चुनाव आयोग की तैयारियों का बिहार चुनाव के पहले चरण में भी पता चला। 1952 के बाद पहली बार 64.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड भी बन गया।

2020 चुनाव की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक मतदान

बता दें चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नज़र डाले तो इस बार बिहार में बंपर वोटिंग देखने को मिली हैं। शहरी क्षेत्रों से ज्यादा उत्साह ग्रामीण वोटर्स में देखने को मिला। अगर बात करें 2020 विधानसभा चुनाव की तो उसके मुकाबले इस बार बिहार में सात प्रतिशत अधिक एवं लोकसभा चुनाव 2024 की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने अबकी बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं।

मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग

पहली बार, 100% मतदान केंद्रों पर मतदान की लाइव वेबकास्टिंग की गई, और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त एसएस संधू तथा विवेक जोशी ने यहां चुनाव आयोग के नियंत्रण कक्ष से फीड की निगरानी की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान की सुचारू प्रगति सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष से पीठासीन अधिकारियों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ बातचीत की। ये भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण की वोटिंग, विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला पहले चरण के लिए आज 121 सीटों पर मतदान, दांव पर कई दिग्गजों की किस्मत
Surya Soni

Surya Soni

Next Story