बिहार में पहले चरण की वोटिंग, विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला

Surya Soni
Published on: 6 Nov 2025 5:06 PM IST
बिहार में पहले चरण की वोटिंग, विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला
X
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का गुरूवार सुबह से मतदान हो रहा है। बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, मुकेश सहनी, लालू यादव सहित कई बड़े नेताओं ने मतदान किया है। शाम चार बजे तक पूरे बिहार में 54 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बिहार में पहले चरण के वोटिंग के बीच कुछ जगहों पर हिंसा की खबरें आईं। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि लखीसराय में राजद समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया।

विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला

लखीसराय में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब विजय सिन्हा चुनाव प्रचार के सिलसिले में इलाके से गुजर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर कीचड़ फेंक दिया और नारेबाजी की। इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

महागठबंधन प्रत्याशी सत्येंद्र यादव के काफिले पर हमला

बताया जा रहा है कि सारण के मांझी विधानसभा से क्षेत्र के जैतपुर हाई स्कूल पर बने बूथ पर महागठबंधन के प्रत्याशी सत्येंद्र यादव बूथ पर अपने समर्थको के साथ पहुंचे थे। तभी कुछ लोग सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला कर दिया। इससे कार के शीशे टूट गए। आरोप है कि विधायक के साथ मारपीट भी हुई। इसकी सूचना सत्येंद्र यादव ने दाऊदपुर पुलिस थाने को दी।

छिटपुट घटना के बीच जबरदस्त वोटिंग

बिहार में मारपीट की छिटपुट घटनाओं के बीच में जबरदस्त वोटिंग हो रही है बिहार में अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है जबकि 3 घंटे की वोटिंग अभी बाकी है और पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतार देखी जा रही है। अगर वोटिंग की बात करें तो बिहार में सबसे ज्यादा वोटिंग बेगूसराय, लखीसराय और गोपालगंज में हुई है।
ये भी पढ़ें:
बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त
Surya Soni

Surya Soni

Next Story