बांग्लादेश में फिर भारी बवाल, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया उपद्रव

Surya Soni
Published on: 19 Dec 2025 10:41 AM IST
बांग्लादेश में फिर भारी बवाल, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया उपद्रव
X
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही हैं। कुछ ही महीने पहले बांग्लादेश में बड़ा उपद्रव देखने को मिला था। अब एक बार फिर बांग्लादेश में भारी बवाल देखने को मिला। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव किया। इस दौरान कई बिल्डिंग और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में भी बड़े हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

उस्मान हादी की मौत से बिगड़े हालात

बता दें बांग्लादेश में ये हालात उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद बिगड़े हैं। उस्मान हादी पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हिंसक आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में कल देर रात एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कई इमारतों को निशाना बनाया और जमकर तोड़फोड़ की।

अखबार के दफ्तर पर भी हमला बोला

बता दें बांग्लादेश में ये हालात उस्मान हादी की मौत के बाद बिगड़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव किया। इस दौरान कई बिल्डिंग और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। ढाका में बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो और डेली स्टार की बिल्डिंग पर हमला किया और तोड़फोड़ की। इस दौरान अखबार के पत्रकार और स्टाफ अंदर फंस गए। यहां तक की भीड़ ने बिल्डिंग के सामने आग लगा दी।

मोहम्मद ने बुलाई हाई लेवल बैठक

बांग्लादेश में सुलगी हिंसा ने कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस बीच अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने हाई लेवल बैठक बुलाई है। हादी की मौत की जानकारी सामने आने के बाद बड़ी संख्या में लोग शाहबाद चौराहे पर एकत्र हुए। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने चौराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लहराते हुए हादी की सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप जड़ा। ये भी पढ़ें: अमेरिका: कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत, कई घायल व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, ट्रंप ने बताया आतंकी हमला
Surya Soni

Surya Soni

Next Story