बांग्लादेश में फिर बिगड़े हालात, संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी

Surya Soni
Published on: 21 Dec 2025 8:25 AM IST
बांग्लादेश में फिर बिगड़े हालात, संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी
X
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक बार फिर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ चुकी हैं। बांग्लादेश में कई जगह पर हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़ कर संसद भवन में घुस गए। हादी के समर्थकों ने यूनुस सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

संसद भवन में घुस गई भीड़

उस्मान हादी दी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद भीड़ बैरिकेड्स तोड़कर संसद भवन में घुस गई। हादी की मौत के बाद पूरे देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। हादी को 12 दिसंबर को सेंट्रल ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी कैंपेन के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने सिर में गोली मार दी थी। गुरुवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम

बांग्लादेश में इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। इसके बाद इंकलाब मंच ने सरकार को हादी के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इंकलाब मंच के प्रवक्ता और जुलाई के जन आंदोलन के मुख्य नेताओं में से एक शरीफ उस्मान हादी की जनाजे की नमाज के बाद चेतावनी दी। हिंसा के दौरान बांग्लादेश के संस्थापक राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित घर धानमंडी-32 को भी तोड़ दिया गया। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस के आलोचकों और हसीना की पूर्व अवामी लीग पार्टी ने बांग्लादेश में इस्लामवादियों के बढ़ने के लिए अंतरिम सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
ये भी पढ़ें:
अमेरिका: कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत, कई घायल व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, ट्रंप ने बताया आतंकी हमला
Surya Soni

Surya Soni

Next Story