ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का टी-20 में किया सूपड़ा साफ, 5-0 से सीरीज की अपने नाम

srkdesk
Published on: 29 July 2025 9:30 AM IST
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का टी-20 में किया सूपड़ा साफ, 5-0 से सीरीज की अपने नाम
X
WI vs Aus T20 Series: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का मंगलवार को समापन हो गया। टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार के बाद अब वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में भी करारी हार का सामना करना पड़ा हैं। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज को 5-0 से जीतकर इतिहास रच दिया। टी-20 इतिहास में यह पहला मौका हैं जब ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में कोई सीरीज 5-0 से अपने नाम की हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

5-0 से सीरीज की अपने नाम

वेस्टइंडीज की टीम को टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टी-20 सीरीज में बड़ी उम्मीद थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन के चलते विंडीज टीम अपने घर में एक भी मैच नहीं जीत पाई। मंगलवार को खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 5-0 से जीतकर बड़ा कारनामा कर दिखाया। घर में मिली इस करारी हार के बाद मेजबान वेस्टइंडीज टीम को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
WI vs Aus T20 Series

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय बेहद मजबूत नज़र आ रही है। मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसके घर में 5-0 से हराकर इतिहास रच दिया। यह पहली बार रहा जब ऑस्ट्रेलिया ने टी20 की किसी 5 मैचों की सीरीज में सभी मुकाबले जीते हैं। दूसरे देश के घर में ऐसा कारनामा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी टीम बन गई। इससे पहले साल 2020 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में 5-0 से सीरीज अपने नाम की थी।

कैसा रहा मैच का हाल

इस मैच में एक बार फिर वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की। इस मैच में वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर रन बनाने में नाकाम रहा। विंडीज के लिए शिमरोन हेटमायर ने 31 गेंदों में 52 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम अपने स्कोर को 170 रन तक पहुंचा पाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 17 ओवर में जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड और मिशेल ओवेन की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें:
रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने की सगाई, रिंग पहनते ही इमोशनल दिखीं होने वाली दुल्हन भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानें एशिया कप से जुड़ी पूरी जानकारी...
srkdesk

srkdesk

Next Story