मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड की रोमांचक जीत, ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया

Surya Soni
Published on: 27 Dec 2025 12:19 PM IST
मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड की रोमांचक जीत, ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया
X
AUS vs ENG Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच दूसरे ही दिन समाप्त हो गया। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने चार विकेट से अपने नाम कर लिया। एशेज सीरीज 2025 में इंग्लैंड की टीम को लगातार तीन हार के बाद पहली जीत मिली हैं। हालांकि इस हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है।

ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया

मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। इस टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे और दूसरे दिन के खेल में 16 विकेट आउट हुए। मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन इस ही मैच का परिणाम निकल गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने तेज शुरुआत करते हुए छह विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल किया।

मेलबर्न टेस्ट में विकेटों की लगी झड़ी

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विकेटों की झड़ी लग गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 152 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड की टीम की हालात कुछ ज्यादा ख़राब नज़र आई। इंग्लैंड टीम पहली पारी में 110 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 132 रनों पर ढेर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के पास 3-1 की अजेय बढ़त

एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम को आख़िरकार जीत मिल ही गई। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले तीन मैचों लगातार जीत दर्ज की। लेकिन कंगारू टीम को चौथे टेस्ट मैच में हार का सामना भी करना पड़ा हैं। इग्लैंड के पास अब बाकी बचे एक टेस्ट में जीत के साथ लाज बचाने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाई हुई है। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह
Surya Soni

Surya Soni

Next Story