ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया

Surya Soni
Published on: 21 Dec 2025 12:21 PM IST
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया
X
AUS vs ENG 3rd Test: एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी जीत हुई है। एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 435 रनों का टारगेट रखा था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 352 रनों पर ही बना सकी।

ट्रेविस हेड की दमदार बल्लेबाज़ी

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड की दमदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने 170 रन बनाए थे। हेड के अलावा इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेक्स कैरी ने भी पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। इसके साथ ही कैरी ने दूसरी पारी में 72 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी में नहीं दिखा दम

बता दें इंग्लैंड के बल्लेबाज़ टेस्ट मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार एशेज सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का खास प्रदर्शन नहीं दिखा। एडिलेड टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 286 रन और दूसरी पारी में 352 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने 85 रन बनाए। उनके अलावा इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर दूसरी पारी में बिल्कुल नाकाम रहा।

8 साल एशेज जीत को तरसी इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से काफी पिछड़ गई हैं। अगर आंकड़ों पर नज़र डाले तो ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 से इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा रखा हैं। इस सीरीज में अब तक खेले गए तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करते हुए 3-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो दिन में ही जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत मिली। अब तीसरा मुकाबला भी मेजबान टीम ने 82 रनों से अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें:
IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन पर हुई धनवर्षा, KKR ने 25.2 करोड़ में खरीदा आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन आज, 359 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव
Surya Soni

Surya Soni

Next Story