Asia Cup 2025: एशिया कप में आज बांग्लादेश का हांगकांग से होगा मुकाबला, जानें पूरी जानकारी...

बांग्लादेश और हांगकांग के बीच आज होना वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद हैं।

Surya Soni
Published on: 11 Sept 2025 5:46 PM IST
Asia Cup 2025: एशिया कप में आज बांग्लादेश का हांगकांग से होगा मुकाबला, जानें पूरी जानकारी...
X
Asia Cup 2025: एशिया कप में गुरूवार को एक और शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में आज बांग्लादेश और हांगकांग के बीच भिड़ंत होगी। जहां हांगकांग की टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2025 का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

बांग्लादेश और हांगकांग के बीच आज होना वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद हैं। इससे पहले दोनों टीमें एक बार टी-20 में आमने-सामने हुई हैं। साल 2014 में खेले गए उस मुकाबले में हांगकांग ने बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया था। उसके बाद अब तक दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं खेला गया। आज होने वाले मुकाबले में हांगकांग की टीम एक बार फिर इतिहास दोहराना चाहेगी।

अबू धाबी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

एशिया कप के मुकाबले दुबई के अलावा अबू धाबी स्टेडियम में भी खेले जा रहे हैं। बांग्लादेश और हांगकांग के बीच आज का मुकाबला अबू धाबी स्टेडियम में ही खेला जाना हैं। अगर इस मैदान की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां स्पिन गेंदबाज़ों के लिए काफी मदद रहती हैं। हालांकि आज होने वाले इस मैच में दूसरी पारी में ओस गिरने के कारण गेंदबाजों को परेशानी उठानी पड़ सकती हैं।

मैच का लाइव टेलीकास्ट..?

एशिया कप में आज अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और हांगकांग की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इसके साथ ही सोनी नेटवर्क के चैनल्स पर भी देख सकते हैं। यहमुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 आठ बजे से मैच शुरु होगा। इससे ठीक आधे घंटे पहले टॉस होगा।
Surya Soni

Surya Soni

Next Story