एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, ये दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

Surya Soni
Published on: 23 Aug 2025 10:36 AM IST
एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, ये दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर
X
Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। हाल ही में एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा की थी। अब बांग्लादेश ने भी शुक्रवार को अपनी टीम का एलान कर दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया गया है। एशिया कप में बांग्लादेश की कप्तानी का जिम्मा लिटन दास को सौंपा गया हैं। जबकि चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में शामिल किया गया है।

ये दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

बांग्लादेश ने इस बार एशिया कप के लिए एक मजबूत टीम को उतारा है। लेकिन दो बड़े खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता भी दिखाया है। ऑलराउंडर महेदी हसन मिराज और पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को टीम से बाहर रखा गया है। जबकि विकेटकीपर नूरुल हसन सोहन को टीम में तीन साल बाद शामिल किया गया है। उनके साथ बल्लेबाज सैफ हसन की भी वापसी दो साल बाद हुई है।

लिटन दास पर होगा दारोमदार

पिछले कुछ समय से बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी टीम को बांग्लादेश ने जोरदार टक्कर दी। लिटन दास ने हाल के महीनों में घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश को पहली टी-20 सीरीज में जीत दिलाई थी। उनका खुद का बल्ले से भी प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।

बांग्लादेश को रखा गया है ग्रुप बी में

इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में बांग्ला टीम के अलावा श्रीलंका, अफग़ानिस्तान और हांगकांग की टीम शामिल होगी। एशिया कप में बांग्लादेश अपना पहला मैच 11 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलेगा।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन। स्टैंडबाय: सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम और हसन महमूद।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story