एशिया कप में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी..?

Surya Soni
Published on: 16 Sept 2025 7:57 PM IST
एशिया कप में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी..?
X
BAN vs AFG Match Prediction: एशिया कप 2025 में मंगलवार को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। एशिया कप में आज अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। जबकि बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। आज का मैच में बांग्लादेश की टीम के लिए बड़ा अहम माना जा रहा है।

जानें किसका पलड़ा भारी..?

बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच जब भी कोई मुकाबला होता है तो एक जोरदार भिड़ंत देखने को मिलती है। अगर टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर नज़र डाले तो अफ़ग़ानिस्तान का पलड़ा भारी नज़र आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें सात मैचों में अफ़ग़ानिस्तान ने जीत दर्ज की। जबकि पांच मैचों में बांग्लादेश को जीत मिली हैं। एशिया कप 2025 का यह मुकाबला भी काफी रोमांच से भरा होने वाला है।

पिच रिपोर्ट:

बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच यह मैच अबू धाबी का शेख़ ज़ायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। अबू धाबी के शेख़ ज़ायेद स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज़ों का बोलबाला देखने को मिलता हैं। शुरुआत में पिच पर अच्छी उछाल और गति मिलती है, जिससे बल्लेबाज़ आसानी से शॉट खेल सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी हो जाती है और स्पिनरों व धीमी गेंद डालने वाले गेंदबाज़ों को मदद मिलने लगती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान: सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूकी बांग्लादेश: तंजीद हसन तमीम, सैफ हसन, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, नुरुल हसन, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद। ये भी पढ़ें: एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story