एशेज सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, ये धाकड़ गेंदबाज़ चोट के कारण हुआ बाहर

Surya Soni
Published on: 9 Dec 2025 9:14 AM IST
एशेज सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, ये धाकड़ गेंदबाज़ चोट के कारण हुआ बाहर
X
Ashes 2025: एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती दोनों टेस्ट मैच अपने नाम कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ की शानदार कप्तानी देखने को मिली हैं। अब तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान पैट कमिंस की वापसी होनी तय मानी जा रही है। लेकिन दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को एक तगड़ा झटका लगा है। कंगारू टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

जोश हेजलवुड का करियर चोट से हुआ प्रभावित

ययह पहला मौका नहीं है जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण किसी प्रमुख सीरीज से बाहर हुए हैं। इससे पहले भी कई बार हेज़लवुड चोट के कारण बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब एशेज जैसी प्रमुख टेस्ट सीरीज से उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं। जोश हेजलवुड इस सीरीज के पहले दो मुकाबले भी नहीं खेल पाए थे और अब बाकी बचे तीन मैचों से भी बाहर हो गए हैं।

पैट कमिंस की होगी वापसी

जोश हैज़लवुड के बाहर होने के झटके को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की वापसी से उभारा जा सकता हैं। पीठ की समस्या के कारण पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए पैट कमिंस अब तीसरे मैच में वापसी करेंगे। कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि कमिंस अब खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालेंगे।

एशेज सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरजमीं पर इस बार जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं। पर्थ के बाद गाबा में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। अब दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में मेहमान टीम जीत की पूरी कोशिश करेगी। ये भी पढ़ें: भारत-अफ्रीका पहला टी-20 मुकाबला, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 जो रूट ने एशेज में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story