अरावली विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का स्वत: संज्ञान, आज फिर से होगी सुनवाई

Surya Soni
Published on: 29 Dec 2025 7:51 AM IST
अरावली विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का स्वत: संज्ञान, आज फिर से होगी सुनवाई
X
Aravalli Dispute: अरावली विवाद को बढ़ते के बीच अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को स्वत: संज्ञान में लेते हुए फिर से सुनवाई करने का फैसला किया है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत की वैकेशन बेंच सोमवार को सुनवाई करेगी। अब सभी की नज़रें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हुई है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता में तीन जजों की पीठ इस मामले पर फिर से सुनवाई करेगी।

वैकेशन बेंच आज करेगी सुनवाई

बता दें अरावली विवाद का असर कई राज्यों में देखने को मिला है। अब सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर फिर से सुनवाई का फैसला किया है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत की वैकेशन बेंच आज सुनवाई करेगी। इस बेंच में जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह भी होंगे। CJI के वैकेशन कोर्ट में यह मामला 5वें नंबर पर लिस्टेड है। कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र और राज्य सरकारों को नए निर्देश जारी किए जा सकते हैं।

राजस्थान में जमकर विरोध प्रदर्शन

राजस्थान के अलग अलग शहरों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं और ये ऐलान हुआ है कि 24 दिसंबर से इसके खिलाफ एक जनयात्रा निकाली जाएगी। बड़ी बात ये है कि केन्द्र सरकार इस मामले में सभी आरोपों से इनकार कर रही है और उसका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस परिभाषा को स्वीकार किया है, उसे लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

692 किलोमीटर है अरावली की कुल लंबाई

अरावली पर्वत श्रृंखला की कुल लंबाई लगभग 692 किलोमीटर है, जो दक्षिण-पश्चिम दिशा में गुजरात से शुरू होकर दिल्ली तक फैली हुई है और राजस्थान, हरियाणा तथा दिल्ली से होकर गुजरती है। यह विश्व की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है और इसका अधिकांश हिस्सा (लगभग 80%) राजस्थान में स्थित है, जिसकी सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर (1722 मीटर) है।
ये भी पढ़ें:
हुमायूं कबीर के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया, PSO से मारपीट का आरोप अब पड़ेगी भीषण ठंड!, इन राज्यों में शीतलहर के साथ कोहरे का रहेगा 'डबल अटैक'
Surya Soni

Surya Soni

Next Story