Share Market News: शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली हैं। कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन स्टॉक मार्केट में निवेशकों को मायूसी हाथ लगी। पिछले पांच दिन से लगातार शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही हैं। मंगलवार को निवेशकों को उम्मीद थी कि शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिलेगी, लेकिन एक बार फिर ऐसा नहीं हुआ।
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार में कुछ ज्यादा परिवर्तन नज़र नहीं आया। हालांकि शाम होते-होते शेयर बाजार में मामूली गिरावट दिखाई दी। आज सेंसेक्स 20.46 अंकों (0.02%) की गिरावट के साथ 84,675.08 अंकों पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 3.25 अंकों (0.01 प्रतिशत) के मामूली नुकसान के साथ 25,938.85 अंकों पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर...
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा स्टील के शेयर लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा 2.03 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए और एटरनल के शेयर सबसे ज्यादा 2.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। इंफोसिस के स्टॉक्स 1.28 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.09 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.84 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.76 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
सोमवार को कैसा रहा मार्केट..?
बता दें इससे पहले कारोबार सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 345 अंक की गिरावट के साथ आज 84,695.54 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 100 अंक फिसलकर 25,942.10 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़े: GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी