Shocking News: इंसान हो या फिर कोई जीव-जंतु सभी की आंखें सिर के भाग पर ही होती हैं। लेकिन आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि एक मेंढक की आंखें सिर की जगह मुंह में निकली हैं। इस मेंढक को देख वैज्ञानिकों के होश भी उड़ गए। सोशल मीडिया पर इस मेंढक के बारे में काफी तरह की चर्चा सुनने को मिल रही हैं। बता दें कनाडा के ओंटारियो प्रांत के बर्लिंगटन काउंटी में एक ऐसे मेंढक की खोज हुई है। साल 1992 में खोजे गए मेंढक की आंखें उसके सिर पर नहीं बल्कि उसके मुंह में थीं।