तालिबान ने किया पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, 11 सैनिक मारे गए

Update: 2025-10-08 09:13 GMT
Pakistan Army Attack News: जिस आतंकवाद को पाकिस्तान ने पनाह दी थी, आज वो उसके लिए बड़ा नासूर बन गया हैं। पाकिस्तान में लगातार तालिबानी आतंकवादी हमले कर रहे हैं। अब पाकिस्तान सेना पर खैबर पख्तूनख्वा के ओरकजई प्रांत में एक बड़ा हमला हुआ हैं। जिसमें पाकिस्तान आर्मी के कर्नल सहित 11 सैनिक मारे गए हैं। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

तलाशी अभियान के दौरान हुआ हमला

बता दें अफगानिस्तान की सीमा से लगे ओरकजई प्रांत में पिछले दो दिन से पाकिस्तान आर्मी तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान आतंकियों ने घात लगाकर पाकिस्तान आर्मी पर हमला किया, जिसमें पाकिस्तान सेना के अफसर और सैनिक मारे गए। इस दौरान प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 19 आतंकवादी भी मारे गए हैं।

दो अधिकारियों भी मारे गए

पाकिस्तान सेना पर तालिबान पाकिस्तान ने बड़ा हमला कर दिया। इस हमले में पाक आर्मी के 11 सैनिक मारे गए हैं। जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के दो अधिकारियों भी मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान (TTP) ने ली है। संगठन ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने काफिले पर हमला किया था। ये भी पढ़ें: चुनाव की तारीखों का नहीं हुआ एलान, CEC बोले- किसी भी बूथ पर नहीं होंगे 1200 से ज्यादा वोट
Tags:    

Similar News