मसूद अजहर या हाफिज सईद? पाकिस्तान में मरे आतंकवादियों पर उठे सवाल, क्या है सच्चाई?
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में बहावलपुर के मरकज सुभान-अल्लाह को तबाह कर दिया गया है ये वो जगह है जो मसूद अजहर का सबसे बड़ा ठिकाना बताया जाता है। मरकज तैयबा जो मुरीदके हाफिज सईद के सबसे बड़े टेरर प्वाइंट भी है। लेकिन इन दोनों का तबाह होने के बाद इसमे मरने वालों को लेकर सवाल उठा है कि क्या ताबूतों का सीधा रिश्ता हाफिज सईद या मसूद अजहर से है। ताबूतों और जनाजे में शामिल बड़े सैनिक अफसरों का आना इसी बात की तरफ इशार कर रहा है कि कोई ब़ड़ा आतंकवादी मारा गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को खूबसूरत बैसरन घाटी को आतंकियों ने खून से लहूलूहान कर दिया था। (Operation Sindoor) बेकसूर पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की थी। इस आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।