रूस से लेकर चीन तक... 'Operation Sindoor' पर दुनिया का आया ऐसा रिएक्शन, क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका, चीन, रूस, इजरायल और ब्रिटेन की प्रतिक्रियाएं आईं सामने। जानिए कौन भारत के साथ और कौन पाकिस्तान के सुर में।
जब भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान और PoK में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, तो पूरी दुनिया की नजरें इस ऐतिहासिक ऑपरेशन पर टिक गईं। जैश-ए-मोहम्मद से लेकर लश्कर-ए-तैयबा तक के ठिकाने तबाह हो गए, जिसमें हाफिज सईद के परिवार के 14 सदस्य भी मारे गए। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि दुनिया के बड़े देशों ने भारत की इस कार्रवाई पर क्या राय दी? अमेरिका से लेकर रूस तक, चीन से लेकर इजरायल तक... हर किसी के बयान में छिपा है एक बड़ा राज! साथ ही बता दें कि दुनिया का एक बड़ा हिस्सा भारत के साथ खड़ा है, क्योंकि आतंकवाद अब किसी के लिए भी बर्दाश्त करने लायक नहीं रह गया है। पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि अगर उसने अपनी धरती से आतंकियों को साफ नहीं किया, तो भारत उन्हें वहीं खत्म कर देगा जहां वे छिपे हैं! यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान ने मान ली हार? रक्षा मंत्री Khawaja Asif की अजीब पेशकश, बोले- "भारत हमला रोके... फिर हम भी सोचेंगे!" 'मैं भी मर जाता तो अच्छा था... ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 10 लोगों के मारे जाने पर फूट-फूट कर रोया मसूद अजहर क्या बोला?