लखनऊ में संपन्न हुआ निशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर

हील फाउन्डेशन संस्था की अध्यक्षा निर्मला पंत ने बताया कि इस शिविर के दौरान बड़ी संख्या में बच्चियों का सुरक्षित एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में टीकाकरण किया गया।

Update: 2025-12-26 13:29 GMT
Cervical Cancer Vaccination: महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के उद्देश्य से लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट एवं हील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बच्चियों हेतु निशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर (Cervical Cancer Vaccination) का आयोजन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
हील फाउन्डेशन संस्था की अध्यक्षा निर्मला पंत ने बताया कि इस शिविर के दौरान बड़ी संख्या में बच्चियों का सुरक्षित एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कम उम्र में ही बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित करना रहा, जिसमें अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की। लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट की चिकित्सक डा निषी श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर एक रोकथाम योग्य बीमारी है और समय पर टीकाकरण इसके जोखिम को काफी हद तक कम कर सकता है। शिविर में 54 से ज्यादा बालिकाओं को निःशुल्क वैक्सीन लगाई गई जिसमें बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण जैसे योनि से रक्तस्त्राव या डिस्चार्ज हो सकता है जो कि सामान्य नहीं है।
इस अवसर पर हील फाउंडेशन एवं लखनऊ कैंसर इस्टीटयूट की निदेशिका श्रीमती निर्मला पन्त ने ¼HPV½ वैक्सीन की खुराक पूरी करने तथा बालिकाओं को अपने आयु वर्ग को जागरूक करने को बोला। साथ ही अगली बार बडी़ उम्र की बालिकाओं एवं पुरूष वर्ग के लिए भी शिविर का आयोजन करने की योजना के बारे में बताया। हील फाउंडेशन द्वारा इस जनहितकारी पहल में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। संस्था ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
निर्मला पन्त ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी अभियानों को जारी रखने का संकल्प भी लिया।

क्या है सर्वाइकल कैंसर?

सर्वाइकल कैंसर एक तरह का कैंसर है जो गर्भाशय के निचले हिस्से, यानी सर्विक्स की कोशिकाओं में होता है, जो वजाइना से जुड़ा होता है। यह ज़्यादातर हाई-रिस्क ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) के लगातार इन्फेक्शन के कारण होता है। शुरुआती स्टेज में सर्वाइकल कैंसर के कोई खास लक्षण नहीं दिखते, लेकिन जैसे-जैसे यह बढ़ता है, असामान्य वजाइनल ब्लीडिंग, पेल्विक दर्द, या सेक्स के दौरान दर्द जैसे लक्षण दिख सकते हैं। रेगुलर पैप स्मीयर टेस्ट और HPV स्क्रीनिंग, साथ ही HPV वैक्सीनेशन, सर्वाइकल कैंसर का जल्दी पता लगाने और इसके खतरे को काफी कम करने में मदद कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: खाली पेट तुलसी खाने से मिलते हैं 8 जबरदस्त फायदे, डाइट में शामिल करके देखें लाभ
Tags:    

Similar News