पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे पढ़ने निकले बिलावल, अमेरिका में मिली फटकार, आतंकी मुद्दे पर US सांसद ने लगा दी क्लास
अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन ने बिलावल भुट्टो को जमकर सुनाया। आतंकवाद, अल्पसंख्यक उत्पीड़न और शकील अफरीदी पर पूछे तीखे सवाल।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जब अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन से मिलने पहुंचे तो उन्हें उम्मीद थी कि अमेरिका पाकिस्तान की तारीफों के पुल बांधेगा, लेकिन हुआ उल्टा। शेरमैन ने बिलावल के सामने ही पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि जब तक तुम आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करोगे, तब तक अमेरिका तुम्हारा साथ नहीं देगा!" यह वही बिलावल भुट्टो हैं, जो कभी भारत को लेकर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरते थे, लेकिन आज अमेरिका के सामने उनकी पोल खुल गई।
अमेरिका ने आतंक के रखवाले पाक को सुनाई खरी-खरी
अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन ने बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाले पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को जमकर लताड़ लगाई। शेरमैन ने कहा कि "जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को दुनिया कैसे भरोसे में लेगी?" उन्होंने याद दिलाया कि जैश-ए-मोहम्मद ने 2002 में अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल की निर्मम हत्या की थी, और उसका परिवार आज भी इस दर्द को झेल रहा है। शेरमैन ने साफ कहा, "जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक अमेरिका उस पर भरोसा नहीं करेगा।Met with @BBhuttoZardari, #Pakistan’s Ambassador Sheikh & House Foreign Affairs leadership for a candid conversation about regional tensions following last month’s India-Pakistan conflict, democracy in Pakistan, & counterterrorism in the region. 1/5 pic.twitter.com/NEbcGfY8TS
— Congressman Brad Sherman (@BradSherman) June 5, 2025