पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा...

Surya Soni
Published on: 25 Aug 2025 2:28 PM IST
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा...
X
Amit Shah News: देश में इस समय उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है। हालांकि NDA के पास उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पूर्ण बहुमत नज़र आ रहा है। इस बीच पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान भी सामने आया है। बता दें पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद से विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

देशहित को सर्वोपरि रखा: अमित शाह

बता दें एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ''जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के रूप में पूरी निष्ठा से अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने हमेशा संविधान के अनुरूप कार्य किया और देशहित को सर्वोपरि रखा। शाह ने आगे कहा कि उनके इस्तीफे को लेकर विपक्ष का शोर मचाना उचित नहीं है क्योंकि यह उनका निजी और स्वास्थ्य से जुड़ा निर्णय था।''

राहुल गांधी ने उठाया था सवाल

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि ''हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आखिर हम नए उपराष्ट्रपति का चुनाव क्यों कर रहे हैं। पुराने उपराष्ट्रपति कहां चले गए, यह किसी को पता ही नहीं। राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे पारदर्शिता की कमी बताया था।'' 9 सितंबर को मतदान होगा चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शेड्यूल जारी किया है। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है 25 अगस्त नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी। और 9 सितंबर को मतदान होगा। विपक्षी गठबंधन INDIA ने उपराष्ट्रपति पद के बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।
Surya Soni

Surya Soni

Next Story