नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

YUSUF PATHAN: पूर्व क्रिकेटर यूसुफ़ पठान चुनावी मैदान में, टीएमसी ने यहां से दिया टिकट...

YUSUF PATHAN: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में इंडिया अलायंस के सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच टीएमसी (YUSUF PATHAN) ने अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम...
06:16 PM Mar 11, 2024 IST | Bodhayan Sharma
YUSUF PATHAN: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में इंडिया अलायंस के सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच टीएमसी (YUSUF PATHAN) ने अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम...
featuredImage featuredImage

YUSUF PATHAN: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में इंडिया अलायंस के सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच टीएमसी (YUSUF PATHAN) ने अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। लेकिन अभी भी तीन नामों की घोषणा होनी बाकी है। टीएमसी द्वारा जारी की गई लिस्ट की बात करें तो इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है। यूसुफ पठान बेहरामपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी से होगा।

युसूफ पठान के खिलाफ कौन लड़ेगा चुनाव?

बेहरामपुर सीट से फिलहाल कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं, जहां से यूसुफ पठान को टिकट (YUSUF PATHAN) दिया गया है। हालांकि, कांग्रेस ने इस सीट के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन टीएमसी ने यहां से पूर्व भारतीय क्रिकेटर को चुनावी मैदान में उतारा है। संभावना है कि कांग्रेस इस सीट से अधीर रंजन चौधरी को दोबारा अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

टीएमसी ने अपने 41 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

गौरतलब है कि युसूफ पठान के अलावा 41 अन्य उम्मीदवारों (YUSUF PATHAN) के नाम भी शामिल हैं। इनमें कांथी से उत्तम बारिक, घाटल से अभिनेता देब, झारग्राम से पद्मश्री कालीपद सोरेन, मेदिनीपुर से जून मालिया, पुरुलिया से शांति राम महतो, बांकुरा से अरूप चक्रवर्ती, वर्दमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद, बीरभूम से शताब्दी रॉय, बिष्णुपुर से सुदाता मंडल खान शामिल हैं। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, बनगांव से विश्वजीत दास, बैरकपुर से पार्थ भौमिक को लोकसभा टिकट दिया गया है।

सुदीप बंधोपाध्याय को कोलकाता दक्षिण से टिकट

टीएमसी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची की बात करें तो दमदम से सौगत रॉय, बारासात (YUSUF PATHAN) से काकोली घोष दस्तीदार, बशीरहाट से हाजी नूरुल इस्लाम, जयनगर से प्रतिमा मंडल, मथुरापुर से बापी हलदर, डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, जादवपुर से शाइनी घोष, मामा रॉय कोलकाता से सुदीप बंधोपाध्याय, कोलकाता साउथ से फुटबॉलर प्रसून बनर्जी, हावड़ा से साजदा अहमद, उलुबेरिया से सजदा अहमद, श्रीरामपुर से कल्याण बनर्जी, हुगली से रचना बनर्जी, आरामबाग से मिताली बाग और तमलुक से देवांशु भट्टाचार्य को टिकट मिला है।

यह भी पढ़े: PM MODI ANNOUNCEMENT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सबसे बड़ा ऐलान, मोदी के सम्बोधन को लेकर जनता के बीच उम्मीद…

Tags :
2024 लोकसभा चुनावLoksabha Election 2024TMCTMC LISTTMC loksabha 2024 LISTYUSUF PATHANYUSUF PATHAN TMCटीएमसी लोकसभा लिस्टलोकसभा 2024

ट्रेंडिंग खबरें