नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अपने पिता के सपने को पूरा कर रहे है उदय सहारन, जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया लेगी ऑस्ट्रेलिया से बदला!

Who is Uday Saharan: भारत में क्रिकेट के खेल को किसी त्यौहार से कम नहीं माना जाता है। सुनील गावस्कर, कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के दौर के बाद क्रिकेट में भारत काफी पहचान मिली। कुछ समय पहले वनडे विश्वकप...
12:32 PM Feb 10, 2024 IST | surya soni
Who is Uday Saharan (Image: Google)

Who is Uday Saharan: भारत में क्रिकेट के खेल को किसी त्यौहार से कम नहीं माना जाता है। सुनील गावस्कर, कपिल देव और सचिन तेंदुलकर के दौर के बाद क्रिकेट में भारत काफी पहचान मिली। कुछ समय पहले वनडे विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब खेलप्रेमियों को अंडर-19 टीम से बड़ी उम्मीद है। क्योंकि u19 विश्वकप में टीम इंडिया (Who is Uday Saharan) का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से ही मुकाबला होगा। भारतीय खेल प्रशंसक उम्मीद कर रहे है कि अंडर-19 टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर बदला चुकता करेगी।

अपने पिता के सपने को पूरा कर रहे है उदय सहारन:

टीम इंडिया के नए सितारे का उदय हो चुका है। जिनके नेतृत्व में भारतीय u19 टीम विश्वकप क्रिकेट के फाइनल में पहुंची है। बता दें u19 टीम के कप्तान उदय सहारन विश्वकप में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा उठा रहे है। उनके बारे में गूगल पर लोग खूब सर्च कर रहे हैं। तो आपको बता देते हैं कि उदय सहारन राजस्थान के श्रीगंगानगर से ताल्लुकात रखते हैं। उनके पिता भी क्रिकेटर रहे हैं। लेकिन परिस्थिति और परिवार की जिम्मेदारी के चलते उनको क्रिकेट छोड़कर पढ़ाई करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए बेटे को क्रिकेट खिलाया।

अंडर 19 विश्व कप में सर्वाधिक रन उदय के नाम:

u19 विश्वकप में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा उदय सहारन को सौंपा गया। इससे पहले उन्होंने u19 एशिया कप में भी यह जिम्मेदारी निभाई थी। उदय सहारन को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रुप में देखा जा रहा हैं। अंदर 19 विश्वकप 2024 में उदय सहारन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उदय ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 81 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने u19 विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया हैं।

ऑस्ट्रेलिया से बदला लेगी टीम इंडिया:

पिछले साल हुए वनडे विश्वकप में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। जिससे करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया था। लेकिन अब टीम इंडिया के युवा सितारे फाइनल में मिली उस हार का बदला चुकता करने के लिए तैयार हैं। बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। पूरे भारतवासियों की नज़र इस फाइनल मैच पर रहेगी।

यह भी पढ़े: केन विलियसम ने अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरी पारी में जड़ा शतक, कई दिग्गजों को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड…

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA  देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
ind u19 all you need to knowind u19 final live streaming telecast detailsIND U19 vs AUS U 19 Finalind vs sa u19 resultind vs sa u19 semifinal newsIndia u19 vs Pakistan finalIndia vs Australia Finalu19 final ind vs aus live streamingUday SaharanUday Saharan hindi newsUday Saharan kuan haiUday Saharan latest newsWho is Uday SaharanWho is Uday Saharan hindiwho will india play in u19 final

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article