नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Vibhajan Vibhishka Divas : बोले CM योगी- PAK का या तो भारत में विलय होगा या हमेशा के लिए समाप्त होगा

Vibhajan Vibhishka Divas: उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। योगी ने कहा कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या फिर वह हमेशा के लिए खत्म हो...
08:27 PM Aug 14, 2024 IST | Shiwani Singh

Vibhajan Vibhishka Divas: उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। योगी ने कहा कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा या फिर वह हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। यूपी के सीएम ने यह बातें लखनऊ में 'विभाजन विभीषका स्मृति दिवस' पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।

ये भी पढ़ें: Kolkata rape murder case: क्या कोलकाता में हैवानियत का शिकार हुई महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप हुआ है?

'आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं'

कार्यक्रम में बोलते हुए योगी ने कहा कि महर्षि अरविंद जी ने 1947 में कहा था कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस देश का आध्यात्मिक जगह में वास्तविक स्वरूप ही नहीं उसे तो एक दिन खत्म ही होना है।

उन्होंने कहा कि हमने अतीत में जो गलतियां की उसकी वजह से ही विदेशी ताकतें भारत के अंदर घुसी और यहां के पवित्र तीर्थ स्थलों को तोड़ने, भारत की अखंडता और संस्कृति को खत्म करने का मौका मिला। अब हमे इस तरह की गलतियों से उबरकर, राष्ट्र प्रथम की भावना से मिलकर काम करना होगा।

ये भी पढ़ें: Kolkata rape murder case पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'आरोपी को बचाने की कोशिश की जारी है।'

'बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार पर दुनिया का मुंह बंद है'

इस दौरान सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार पर भी बोला। उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश के अंदर डेढ़ करोड़ हिंदू अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन इस मद्दे पर दुनिया का मुंह बंद है। वहीं देश के अंदर के सेक्युलरिस्ट भी चूप्पी साधे हुए हैं, क्योंकि उन्हें यह डर है कि अगर उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ बोला तो उनका वोट बैंक खिसक जाएगा। इस बात से ये साफ नजर आता है कि इन लोगों की मानवीय संवेदना मर चुकी है।

Tags :
Bangladeshbangladesh hinduCM YogiindiaPakistanuttar pradeshvibhajan vibhishka divasपाकिस्तानबांग्लादेश हिंदूंविभाजन विभीषका दिवसविभाजन विभीषका स्मृति दिवससीएम योगी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article