नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Vi Rs 202 Prepaid Plan: वीआई ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान, मिलेंगे 13 से ज्यादा ओटीटी सब्सक्रिप्शन

Vi Rs 202 Prepaid Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स को खुश रखने के लिए या नए ग्राहक बनाने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान लॉन्च करता रहता है। अभी हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने 202 रूपये का सबसे सस्ता प्रीपेड...
03:26 PM Dec 20, 2023 IST | Anjali Soni

Vi Rs 202 Prepaid Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स को खुश रखने के लिए या नए ग्राहक बनाने के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान लॉन्च करता रहता है। अभी हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने 202 रूपये का सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की खास बात ये हैं कि इसमें आपको 13 से ज्यादा ओटीटी सब्सक्रिप्शन प्लान मिलेंगे साथ ही इसमें कई अधिक बेनिफिट्स भी शामिल है। आपको बता दें कि ये प्लान सिर्फ मोबाइल के ऐप पर ही मिलेगा, ये किसी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

जाने वीआई 202 रुपये प्रीपेड प्लान की डिटे

ये 202 रुपये का प्रीपेड प्लान में आपको किसी भी तरह की कोई सर्विस नहीं मिलेगी, साथ ही पुराना रिचार्ज खत्म होगा तब आपको दूसरा रिचार्ज करवाना पड़ेगा ये उसी के समय पर निर्भर करता है। सभी यूजर्स या नए ग्राहक योजना का बेनिफिट लेने के लिए एक्टिव प्लान रखना होगा, इस योजना में 30 दिनों डिज्नी हॉटस्टार, सोनिलिव, सनएनएक्सटी, यप्प टीवी, शेमारू मी, हंगामा और डिस्कवरी और अन्य ओटीटी सब्सक्रिप्शन प्लान पर आप लाभ उठा सकते हैं। इसमें वीआई मूवीज़ और टीवी प्रो सब्सक्रिप्शन का ही लाभ शामिल है इसके अलावा कोई प्लान शामिल नहीं है। आपको फिर से बता दें कि प्लान सिर्फ ऐप पर ही दिखेगा, वह वेबसाइट पर शो नहीं होगा। पर ये रिपोर्ट भी सामने आई है कि ये जल्द ही वेबसाइट पर भी दिखने लगेगी।

वीआई की पूरी जानकारी

इस दौरान ये सामने आया है कि वीआई का ये सस्ता प्लान लॉन्च करने के पीछे कारण है। जिसकी वजह है कि ये JioTV प्रीमियम और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले जैसे बेनिफिट्स देना चाहता है। ट्राई की सितम्बर रिपोर्ट में ये पता चला है कि रिलायंस जियो ने अपना नाम सबसे आगे किया है इसके बाद एयरटेल दूसरे स्थान पर है। इस वजह से अब बीएसएनएल और वीआई को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ग्राहक खोने के कारण इसे नए प्लान लॉन्च करने पड़ रहे हैं।

Tags :
Cheapest Recharge planRecharge planVi prepaid plan detailsVi Rs 202 Prepaid Planवीआई रिचार्ज प्लान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article