नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mathura Fire: दिवाली के दिन मथुरा के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, झुलसे लोग दर्द में तड़पते रहे 

Mathura Fire: देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में खुशियों के इस त्योहार के बीच बड़े हादसे कि खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पटाखा बाजार में भीषण आग लगने की खबर...
08:04 PM Nov 12, 2023 IST | Prerna

Mathura Fire: देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में खुशियों के इस त्योहार के बीच बड़े हादसे कि खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पटाखा बाजार में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि राया कस्बा के राधा गोपाल बाग में इस बार पटाखा की करीब तीन दर्जन दुकानें लगाई गई हैं। इसके अलावा अनेक लोग हथठेल पर देसी पटाखे बेच रहे थे। सुबह से बाजार में लोगों की भीड़ होनी शुरू हो गई। दोपहर दो बजे तमाम लोग पटाखे खरीदने पहुंचे कि अचानक तभी किसी तरह एक दुकान में आग लग गई।

आग में झुलसे लोग दर्द में तड़पते रहे

लगी भीषण आग में बुरी तरह झुलसे दर्जनभर से ज्यादा लोग दर्द से तड़पते रहे। आसपास के लोगों ने पानी के टैंकर से आग बुझाने की कोशिश की, मगर वो असफल रहे। दरअसल रविवार को लोग दीपावली की खुशियों में डूबे हुए थे। घर सजाए जा रहे थे। बाजार में त्योहार की खरीदारी के लिए काफी लोग आए हुए थे। पटाखा बाजार में भी खरीदारी परवान चढ़ रही थी। दोपहर दो बजे बड़ी संख्या में लाेग यहां पटाखे खरीदने पहुंच गए।

एक घंटे तक नहीं पहुंची दमकल 

दरअसल एक घंटे तक न तो एक भी दमकल पहुंची और न ही कोई अधिकारी। सिर्फ पुलिस की गाड़ी ही राहत कार्य में लगी थी, जो काफी नहीं था। दर्जनभर से ज्यादा झुलसे लोग दर्द से तड़प रहे थे एंबुलेंस और न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहंच सकी। इसको लेकर लोगों में आक्रोश था। आधा घंटे में पूरा पटाखा बाजार जल गया। चारों ओर वीभत्स मंजर नजर आ रहा था।

यह भी पढ़ें – America Earthquake Prediction: 2024 में आएगा विनाशकारी भूकंप और तबाह कर देगा कई शहर, नास्त्रेदमस की नई भविष्यवाणी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
diwali 2023Firecrackers Market FireMathuraMathura Bazar FireMathura Fire NewsMathura NewsPrernauttar pradesh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article