नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पिता से की पेट दर्द की शिकायत तो डाक्टर की बात सनकर उड़े होश, दोनो नाबालिग बच्चियां निकली प्रेग्नेंट

Rajasthan के अलवर से एक ऐसा मामला सामने आया है जब दो सगी नाबालिग बहनों का लगातार रेप होता रहा और उनको धमकी दी गई वे अपने घरवालों से कुछ भी ना बताएं वरना उन्हें मार दिया जाएगा । लेकिन...
06:12 PM Aug 04, 2023 IST | Aakash Khuman

Rajasthan के अलवर से एक ऐसा मामला सामने आया है जब दो सगी नाबालिग बहनों का लगातार रेप होता रहा और उनको धमकी दी गई वे अपने घरवालों से कुछ भी ना बताएं वरना उन्हें मार दिया जाएगा । लेकिन जब उनके पेट में दर्द उठा तो उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. दोनों प्रेग्नेंट निकलीं ।

बताया गया कि बड़ी लड़की की उम्र 15 साल की है. वह साढ़े सात माह से प्रेग्नेंट है, जबकि उसकी छोटी बहन 12 साल की है. वह ढाई माह से प्रेग्नेंट है । जैसे ही दोनों की जांच रिपोर्ट उनके पिता के सामने रखी गई, मानों उनके पैरो तले जमीन खिसक गई । बाद में पता चला कि उनके ही साथ के लोगों ने यह सब किया है ।

यह भी पढ़ें - दूसरी पत्नी को धोखा और पहली शादी छुपाने के आरोप में व्यक्ति पर मामला दर्ज

कई महीनों तक होता रहा गैंगरेप

जानकारी के मुताबिक घटना राजस्थान के अलवर की है । यहां के एनईबी थाने में शिकायत पहुंची कि दो नाबालिग लड़कियों का कई महीनों तक गैंगरेप हुआ और उनको धमकी दी गई । बताया गया कि इनका परिवार पास के ही एक फार्म हाउस में मजदूरी करता है और वहां ईंट भट्टे का भी काम होता है । यहां एक शख्स अपनी नाबालिग लड़कियों के साथ काम करता है । वे दूध का भी व्यापार करते हैं और उनकी दोनों लड़कियां बकरी चराने का काम करती हैं । एक बेटी 15 साल की है और दूसरी 12 साल की है ।

दोनों को धमकी यह दी कि

इसी फार्म हाउस पर Sappi and Subhan नाम के दो लोग काम करते हैं । Sappi फॉर्म हाउस पर खेत में काम करता और Subhan बकरियां चराता था । दोनों आरोपी बीते करीब डेढ़ साल से बड़ी लड़की का रेप कर रहे थे । जब वह प्रेग्नेंट हुई तो उन्होंने छोटी लड़की के साथ भी रेप किया । वह भी प्रेग्नेंट हो गई. उन्होंने दोनों को धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को बताया कि तो जान से मार दिया जाएगा ।

मुकदमा दर्ज किया गया

आखिर में, जब दोनों की जांच हुई तो वे प्रेग्नेंट निकलीं। फिलहाल, संबंधित थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है और मेडिकल करा लिया गया है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पीड़िताओं के पिता ने बताया कि जांच के बाद लड़कियों ने पूरी घटना बताई और फिर मुकदमा दर्ज करवाया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने दो लाख रुपए का लालच देकर मुकदमा दर्ज नहीं करवाने की भी पेशकश की थी, फिर अचानक गायब हो गए।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

Tags :
#ottindiaalwarcrimecrime newsindiaMinor rapeRajasthanrape

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article